शुक्रवार के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, आर्थिक तंगी की समस्या को दूर करने के लिए ये करें उपाय

शास्त्रों में महालक्ष्मी को सुख, समृद्धि और भौतिक ऐश्वर्य प्रदान करने वाली देवी कहा जाता है. आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोग यदि लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं तो उन पर विशेष रूप से माता की कृपा बरसती हैं. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन से उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Friday Puja: हिन्दू धर्म में हर दिन अलग अलग देवी-देवताओं का होता है. दिन के हिसाब से पूजा-अर्चना भी की जाती है. शुक्रवार का दिन धन की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को समर्पित होता है. मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की असीम कृपा पाने के लिए ये दिन उचित माना जाता है. पंडित दुर्गेश ने शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताएं हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं..

शास्त्रों में महालक्ष्मी को सुख, समृद्धि और भौतिक ऐश्वर्य प्रदान करने वाली देवी कहा जाता है. आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोग यदि लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं तो उन पर विशेष रूप से माता की कृपा बरसती हैं. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन से उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हो सकती है..

Advertisement

उत्तम स्वास्थ्य

अगर आप अपना स्वास्थ्य अच्छा रखना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन आपको देवी लक्ष्मी के मंदिर में शंख चढ़ाना चाहिए, इसके साथ ही देवी मां को घी और मखाने का भोग बेहद प्रिय होता है, तो सच्चे मन से आप ये भोग लगाएं, माता लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर बनी रहेगी. 

Advertisement

आर्थिक तंगी की समस्या

यदि आप अपनी धन-संपदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन एक छोटा सा मिट्टी का कलश लें और उसे चावल से भर दें. चावल के ऊपर एक रुपये का सिक्का रखें और हल्दी की गांठ उस पर रख दें. फिर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर किसी मंदिर के पुजारी को दान कर दें, आपके जीवन में आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी.

Advertisement

सौभाग्य में बढ़ोत्तरी

यदि आप अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार के दिन एक रूपये का सिक्का लें और उसे अपने मंदिर में मां लक्ष्मी के आगे रख दें. इस बात का खास ख्याल रखें कि मां लक्ष्मी की उचित प्रकार से पूजा अर्चना करें, फिर उस सिक्के की भी उसी प्रकार से पूजा करें और शुक्रवार के पूरे दिन उसे मंदिर में ही रखा छोड़ दें. अगले दिन उस सिक्के को उठाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें, ऐसा करने से आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: Valentine's Day के दिन पहनें कौन-सा रंग? जानिए पंडित दुर्गेश से अपना Lucky Colour ! 

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: विंटर्स में ऐसे रखें खुद का ख्याल, फेस और बॉडी के लिए ब्यूटिशियन की है ये खास टिप्स