बारिश में कितनी बार करना चाहिए Facewash? ब्यूटीशियन से जानिए क्या करें क्या ना...

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में चेहरे को ग्लोइंग और डर्ट फ़्री बनाने के लिए कितनी बार फेशवॉश (How often should one wash face in rain?) करना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मानसून में कैसे रखें स्किन का ख्याल

Facewash Rules: बारिश का मौसम आते ही स्किन और बालों में बदलाव होने लगते हैं. ये मौसम आपको स्किन से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियां भी लेकर आता है. उमस की वजह से चेहरे पर ऑयल निकलने लगता है. चिपचिपा चेहरा किसी को भी पसंद नहीं आता है. इस चिपचिपेपन को दूर करने के लिए फेसवॉश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में चेहरे को ग्लोइंग और डर्ट फ़्री बनाने के लिए कितनी बार फेशवॉश (How often should one wash face in rain?) करना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं..

दिन में दो बार ही धोना चाहिए

ब्यूटीशियन बबीता का कहना है कि चेहरे को धोते समय सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी होता है. इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी चेहरे को गंदे पानी से ना धोएं, हमेशा चेहरे को साफ़ पानी से ही साफ करें, चेहरे को दिन में दो बार ही धोना चाहिए.
सुबह और शाम ज़्यादा पसीना आने के बाद तुरंत चेहरे को धो लेना चाहिए, चेहरा धोते समय अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल करना चाहिए ब्रश और स्क्रबर का नहीं.

फेस टाइप के अनुसार चुनें फेसवॉश

हमेशा ऐसे फेसवॉश का ही इस्तेमाल करें, जो आपके फ़ेस के लिए अच्छा हो, कभी भी ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल न करें, जिससे आपके चेहरे पर रिएक्शन हो.

डर्मटॉलॉजिस्ट की सलाह लें 

अब आप सोच रहे होंगे कि अपनी फेस के लिए परफेक्ट फेसवॉश का चुनाव कैसे करें? तो इसके लिए आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेसवॉश ख़रीदना है, बाज़ार में कई प्रकार के फेसवॉश मिलते हैं, ऐसे में ज़रूरी है कि डर्मटॉलॉजिस्ट की सलाह लें और अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश का उपयोग करें.

Advertisement

पैच टेस्ट है जरूरी

हमेशा किसी भी नए फेसवॉश को यूज़ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पैच टेस्ट ज़रूर लें, आप फेसवॉश को हाथों की स्किन पर लगाकर ट्राई करें, यदि इससे आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है तो ही उस फेसवॉश का आगे इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Toothbrush Care Tips: कितने दिनों में बदल देना चाहिए टूथब्रश? जान लीजिये आपके काम की बात

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement