Holi Hacks: होली का रंग कपड़ों से नहीं छूट रहा तो अपनाएं ये टिप्स, झट से गायब हो जाएंगे रंग-बिरंगे धब्बे

Holi Hacks 2024: होली खेलने पर मजा तो खूब आता है, लेकिन जब अच्छे कपड़ों से रंग छुड़ाना हो तो नानी भी याद आ जाती हैं. आपकी इस रंग बिरंगे धब्बे को हटाने के लिए आप ये आसान करेंगे ये घरेलू उपाय जरूर ट्राई करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Holi 2024 special: सोमवार, 25 मार्च देशभर में लोग बड़े ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. जगह-जगह लोग रंग और गुलाल में डूबे हुए नजर आए. प्यार दुलार से भरे इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है  और इसी ख़ुशी में तो लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं. होली के त्योहार के बाद सबसे बड़ी समस्या कपड़ों पर लगे रंगों को छुड़ाने की होती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो कर आप भी अपने कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को चुटकियों में छुटा सकती है.

अल्कोहल

होली के बाद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को जुटाने के लिए अल्कोहल आपकी मदद कर सकता है. जी हां अल्कोहल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे कपड़ों पर लगे दाग निकल जाते हैं. सबसे पहले कपड़े को गुनगुने पानी में डालकर साफ कर लें और फिर दो-तीन चम्मच अल्कोहल ले और उस जगह को रगड़ें जहां कलर लग गए है. बता दें कि ये मिश्रण रंग को अच्छी तरह से छुड़ा देता है.

Advertisement

नीबू की ले सहायता

गंदे कपड़े को हल्के गुनगुने गर्म पानी में सर्फ के साथ भिगोकर डाल दें और कुछ देर बाद इसे पानी से निकालें और उस स्थान पर नींबू रगड़े, जहां जिद्दी और मुश्किल रंग लगा हो. नीबू रगड़ने से कपड़े पर लगा जिद्दी रंग से छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि नीबू में साइट्रिक एसिड होता है.

Advertisement

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट न सिर्फ दांतों को चमकाने के लिए उपयोगी बल्कि इसका उपयोग करने से आपके कपड़े भी चमक सकते हैं. कपड़ों पर लगे कलर को छुड़ाने के लिए उस स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर 15 मिनट के लिए रख दें. फिर थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से साफ कर लें. आप देखेंगे कि कलर छूट गया है.

Advertisement

Apple विनेगर 

कपड़ों पर लगे कलर को छुड़ाने के लिए आधा बाल्टी गुनगुना पानी लें, उसमें कपड़े को डाले दें और 2-3 ढक्कन Apple विनेगर डाल दें. फिर ठंडे पानी से वॉश करें. यदि ऐसा करने से एक बार में कलर नहीं निकलता है तो आप ये प्रक्रिया दोहरा भी सकते हैं.

ये भी पढ़े: Health News: डाइट में शामिल कर लीजिए ये सब्जियां, थम जाएगी बढ़ती उम्र


 

Topics mentioned in this article