Holi 2024: रंगोत्सव में जो मालपुआ बढ़ाता है आपके प्लेट का स्वाद, जान लीजिए उसका 1500 ईसा पूर्व का इतिहास

Holi Best Dishes: भारत की सबसे पुरानी मिठाई कही जाने वाली का ज़िक्र 3000 साल पहले पुराने वैदिक युग में मिलता है, 1500 ईसा पूर्व में वैदिक साहित्य ऋग्वेद में लगातार इसका उल्लेख मिलता है. उस समय इसे अपुपा के नाम से जाना जाता था, जिसे जौ के आटे से बनाए बनाया जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Malpua History: होली का त्योहार ऐसा त्योहार होता है, जब हर घर में गुझिया और ठंडाई का स्वाद चखने को मिलता है, हिन्दू धर्म के बड़े और अहम त्योहार में से एक होली पर हर कोई रंग-गुलाल लगाकर और दूसरों से गले मिलकर मनाता है. होली (Holi 2024) पर अहम पकवान बनाए जाते हैं, उन्हीं में से एक है मालपुआ. मालपुआ का नाम आपने सुना ही होगा और इसे सुनते ही लोगों के मुँह में पानी आ जाता है. मालपुआ (Malpua) एक ऐसा व्यंजन है, जिसे होली के दिन बनाने का अपना एक अलग महत्व है, लेकिन क्या आप जानते हैं? मालपुआ को बनाने की शुरुआत (malpua in holi) होली के दिन से ही हुई थी, आइए जानते हैं मालपुआ के इतिहास के बारे में...

1500 ईसा पूर्व से बन रहा है मालपुआ

भारत की सबसे पुरानी मिठाई कही जाने वाली का ज़िक्र 3000 साल पहले पुराने वैदिक युग में मिलता है, 1500 ईसा पूर्व में वैदिक साहित्य ऋग्वेद में लगातार इसका उल्लेख मिलता है. उस समय इसे अपुपा के नाम से जाना जाता था, जिसे जौ के आटे से बनाए बनाया जाता था.

Advertisement

प्रबुद्ध आत्माओं को ही स्वाद चखने का मौका मिलता था

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पानी में उबाला जाता था फिर देसी घी में डीप फ्राई किया जाता था और आख़िर में शहद में डुबाकर इसका मज़ा लिया जाता था, उस समय व्यंजन को केवल प्रबुद्ध आत्माओं को ही परोसा जाता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Holi 2024: रंगोत्सव पर पड़ रहा है चंद्रग्रहण! पंडित जी से जानिए दुल्हन की पहली होली पर क्या होगा इसका असर?

Advertisement

लोगों ने किए मालपुए के साथ एक्सपेरिमेंट्स

भारतीयों को मीठा खाना बहुत पसंद होता है, ऐसे में मीठा खाने के शौक़ के चलते मालपुए के साथ ही लोगों ने अलग-अलग प्रयोग करना शुरू कर दिए, जौ की जगह इसे गेहूं के आटे से बनाने लगे और शहद की जगह इसे गन्ने के रस में डुबोकर खाने लग गए. 

समय भले ही बदलता गया लेकिनप इसके स्वाद में कोई भी बदलाव महसूस नहीं हुआ, मालपुए में लौंग, इलायची, काली मिर्च और अदरक मिलाकर इसे एक छोटे से फ़्लैट केक का आकार दिया जाता है, इसीलिए विदेशों में इसे पैन केक भी कहा जाता है.

वैसे तो यह व्यंजन 12 माह भारतीय रसोई घरों में बनाया जाता है लेकिन होली पर विशेष रूप से मालपुए को बनाने और खाने का नियम है.

यह भी पढ़ें: Holi Puja: होली के दिन किस भगवान की जाती है पूजा-अर्चना? आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी...

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.