Health News: रोज एक सेब खाकर भगाइए इन बीमारियों को दूर, जानिए सेहत से लिए कितना फायदेमंद है ये फल?

Apple Benefits: सेब में कई ऐसे फ़ायदे (Apple khane ke fayde) हैं जिन्हें आप चाहकर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं. सेब का सेवन करने से सेहत को कमाल के लाभ (Apple benefits for health) होते हैं, आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Apple Benefits: आपने 'An Apple Eats A Day, Keeps A Doctor Away' के बारे में तो सुना ही होगा कहते हैं कि हर दिन एक सेब डॉक्टर से दूर रखता है और यह बात सच भी हैं सेब में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को सुचारु रूप से चलाने में मदद करते हैं. सेब में कई ऐसे फ़ायदे (Apple khane ke fayde) हैं जिन्हें आप चाहकर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं. सेब का सेवन करने से सेहत को कमाल के लाभ (Apple benefits for health) होते हैं, आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में...

डाइजेशन के लिए

सेब घुलनशील और घुलनशील फ़ाइबर का एक अच्छा सोर्स है. जिससे डाइजेशन अच्छा होता है और पेट में हो रही परेशानियों को दूर करके पाचन तंत्र को सुधारता है.

हार्ट के लिए

सेब में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हार्ट के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में सेब मदद कर सकता है. यदि किसी को हार्ट डिजीज का खतरा है तो उसे एक सेब रोज़ाना खाना चाहिए.

फ्री रेडिकल्स

क्वेरसेटिन और विटामिन सी से भरपूर सेवन शरीर में फ़्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है और पुरानी बीमारियों के रिस्क को दूर करता है.

Advertisement

टाइप टू डायबिटीज के लिए

सेब की मदद आप डायबिटीज में भी ले सकते हैं, टाइप टू डायबिटीज के लिए सेब का सेवन फायदेमंद होता है.

कोलेजन को बढ़ावा

सेब विटामिन सी हेल्दी कोलेजन को बढ़ावा देता है, जो स्किन ऑललोवर हेल्थ को अच्छा बनाए रखने के लिए भी बहुत जरूरी होता है.

Advertisement

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Best Diet Plan: ग्लूटन फ्री नाश्ते की टेंशन होगी खत्म, झटपट बनाइए ये स्वादिष्ट और हेल्दी डिशेज

Advertisement