Ganesh Chaturthi 2024: यहां अर्जी वाले गणेश जी पूरी करते हैं हर मनोकामना, श्रद्धालुओं का लगता है तांता

Ganesh Chaturthi Celebration: शिंदे की छावनी स्थित एमएलबी रोड पर कांग्रेस कार्यालय के सामने विराजित अर्जी वाले श्रीगणेशजी की अदभुत  प्रतिमा साढ़े तीन सौ साल पूर्व की बताई गई है. पंडित राजेन्द्र शर्मा बताते हैं कि यहां की प्रतिमा खास ही नहीं पूरे देश में अनोखी भी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Ganesh Chaturthi Special: पूरे देश में गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2024) की धूम शुरू हो गई  है. यूं तो इस समय भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) के हर मंदिर (Ganesh Mandir) पर ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, क्योंकि भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता और विघ्नहर्ता माने जाते हैं. लेकिन ग्वालियर में एक प्राचीन गणेशजी अपने अलग ही अंदाज़ और भक्तों की मदद के लिए जाने जाते हैं. वर्षों पुराने इस मंदिर की मान्यता है कि जब सारे मैरिज ब्यूरो योग्य वर दिलवा पाने में असफल हो जाये या फिर थाने और कचहरी भी जीवन को निरापद जिंदगी दे पाने में असफल हो जाये तो बस मुस्कराते हुए इन श्री गणेश जी के दरबार मे अर्जी लगाओ, काम बन जायेगा. यही वजह है कि यहां अर्जी लगाने देश भर से युवा, युवतियां, बुजुर्ग और अधेड़ हर उम्र के श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसीलिए इन्हें अर्जी वाले गणेश कहा जाता है. गणेशत्सव में अर्जी लगाने का खास महत्व है. इसलिए यहां जबरदस्त भीड़ रहती है.

350 सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा

शिंदे की छावनी स्थित एमएलबी रोड पर कांग्रेस कार्यालय के सामने विराजित अर्जी वाले श्रीगणेशजी की अदभुत  प्रतिमा साढ़े तीन सौ साल पूर्व की बताई गई है. पंडित राजेन्द्र शर्मा बताते हैं कि यहां की प्रतिमा खास ही नहीं पूरे देश में अनोखी भी है.

Advertisement
यहां गणेश जी सीधे मुस्कराते हुए हैं. वे यहां श्रीजी रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजित हैं. रिद्धी-सिद्धी के साथ श्रीगणेशजी के दर्शन का विशेष महत्व है. गणेश जी के एक हाथ में वेद, दूसरे हाथ में शस्त्र है. तीसरे हाथ में माला व चौथी भुजा में कमल का फूल है. बप्पा की सूंड़ में तीन अंटे लगे हैं. इन्हें अर्जी वाले गणेशजी कहते हैं. 

इस मंदिर के कर्ताधर्ता मुख्य पुजारी खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर में अर्जी मांगने के लिए आने वाले श्रद्धालु नारियल के साथ एक पर्ची पर अपनी मन्नत लिखकर गणेशजी के श्रीचरणों में अर्पित करते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु की हर मन्नत पूरी करने के साथ श्रीजी सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु छप्पन भोग के साथ भंडारा भी कराते हैं. प्रत्येक बुधवार को यहां दोपहर व रात को भंडारा होता है. श्रीजी यहां कांच के भव्य मंदिर में विराजमान हैं.

Advertisement

देश मे बिरले हैं ये स्माइलिंग गणेश

ग्वालियर के इस प्राचीन मंदिर में मौजूद यह  प्रतिमा पूरे देश मे इकलौती और अनुपम है. ज्योतिष और मंत्र विद्या के जानकार पंडित आलोक पंड्या का कहना है कि यह प्रतिमा जाग्रत है और मुस्कराते हुए मस्ती व आल्हाद की मुद्रा में श्री जी के दर्शन का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है. कमजोर बुध के कारण जिनके भाग्य में रुकावट पैदा होती है. उनको मुस्कराते गणेश जी की पूजा और अर्चना करने सलाह दी जाती है. चूंकि देश में यह बिरली अति प्राचीन गणेश प्रतिमा है. इसलिए जानकार जरूरतमंद लोगों को यहां भेजते हैं. यहां हर बुधवार को अर्जी लगाने देश भर से लोग पहुंचते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी कब, यहां जानें मूर्ति स्थापना, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से विसर्जन तक

यह भी पढ़ें : Payrushan Parv 2024: जैन धर्म के अनुयायियों का महापर्व, तप-साधना और आत्मशुद्धि के लिए करते हैं ये काम

यह भी पढ़ें : MPEB: सावधान... अटल ज्योति योजना में अपात्रों की पहचान करेंगी बिजली कंपनियां, जियो टैगिंग होगी इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी