fashion and lifestyle : इयररिंग्स को लेकर हैं कंफ्यूज, तो आजमा सकती हैं प्रियंका चाहर के ये लुक्स

अगर आपको इयररिंग्स और ड्रेस के कॉम्बिनेशन को लेकर कंफ्यूजन हो रही है तो बिग बॉस फेम एक्ट्रेस और मॉडल प्रियंका चाहर की फैंशन सेंस से सॉल्यूशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अगर आप भी इयररिंग्स की शौकीन है, लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं कि किस आउटफिट में कौन सी ज्वेलरी कैरी की जाए, तो इसका सॉल्यूशन आप बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी को फॉलो करके पा सकती हैं. आप प्रियंका के इयररिंग्स, झुमके और टॉप्स से आईडिया ले सकती हैं. इस एक्ट्रेस की फैशन सेंस कमाल की है, आइए हम आपको उनकी उन तस्वीरों दिखाते हैं जिससे आप ड्रेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बना सकती हैं. 

अगर आप वेस्टर्न पहन रही हैं तो डार्क मैरून ड्रेस में आप ग्रीन पेंडेंट के साथ छोटे-छोटे टॉप कान में कैरी कर सकती हैं.

Advertisement

यदि आप साड़ी पहन रही हैं, तो व्हाइट मोती के झुमके पहन सकती हैं. इससे आपको एक डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा.

Advertisement

 यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की फ्लॉलेस स्किन से लेकर करीना कपूर खान की खूबसूरती का ये है राज

Advertisement

प्रियंका का इंडियन लुक काफी वायरल होता रहता है. एक्ट्रेस जब भी सूट या साड़ी पहनती है तो उसकी ज्वेलरी भी काफी चर्चा का विषय रहती है, यदि आप डार्क या गहरे रंग का सूट पहन रही हैं तो फुल कवर झुमके पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं.

इंडियन लुक में तो हर लड़की की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं यदि आप जरी वाले दुपट्टे को कह रही कर रही है तो कान में मोती लगे झुमके को जरूर ट्राई कीजिए, इस ब्यूटीफुल लुक से आप महफिल लूट लेंगी.

बता दें कि प्रियंका चाहर ने बिग बॉस के जरिए काफी फेम बनाया था. उन्हें इस शो का विनर माना जा रहा था, लेकिन वे बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल नहीं पायीं. प्रियंका टॉप 3 में पहुंचकर शो से बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा रोज घर पर बनाकर लगाती हैं ये फेस पैक, इस तरह से करें तैयार

Topics mentioned in this article