Lemon Water: गर्मियों में नींबू पानी है बेहद जरूरी, इन बीमारियों की शरीर से बनाता है दूरी

नींबू पानी का सेवन करने से जरूरी तत्व शरीर को मिलते हैं जो गर्मियों में ख़ुद को हाइड्रेट रखने में (keeping yourself hydrated) सहायक है, इसके साथ ही नींबू पानी के और भी कई फायदे हैं, जिसके बारे में डाइटीशियन नीलम ने बताया है. जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, आइये जानते हैं, नींबू पानी के सेवन (Benefits of nimbu pani in summer) से और क्या फायदे हो सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lemon Water Benefits

Benefits of Drinking lemon water in Summer: गर्मियों में बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो इससे शारीरिक रूप से कई प्रकार की बीमारियां घेरनी लगती है. इसके साथ ही त्वचा पर भी इसका निगेटिव असर दिखने लगता है. इस तपती गर्मी में बीमारियों से लड़ने के लिए आप नींबू पानी (Nimbu pani ke fayde) की सहायता ले सकते हैं. नींबू पानी का सेवन करने से जरूरी तत्व शरीर को मिलते हैं जो गर्मियों में ख़ुद को हाइड्रेट रखने में (keeping yourself hydrated) सहायक है, इसके साथ ही नींबू पानी के और भी कई फायदे हैं, जिसके बारे में डाइटीशियन नीलम ने बताया है. जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, आइये जानते हैं, नींबू पानी के सेवन (Benefits of nimbu pani in summer) से और क्या फायदे हो सकते हैं...

बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है

नींबू पानी मुख्य रूप से बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है. गर्मियों में नींबू पानी पीने से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं.

Advertisement

विटामिन सी की पूर्ति होती है

नींबू पानी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है एंटी ऑक्सीडेंट जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है संक्रमण से लड़ने त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है त्वचा बालों और नाखूनों के लिए नीबू बेहद ज़रूरी है क्योंकि इससे विटामिन सी की पूर्ति होती है

Advertisement

पेट का ध्यान रखता है

नींबू पानी में साइट्रिक एसिड होता है. जो पाचन एंजाइम के उत्पादन को उत्तेजित करता है और पाचन तंत्र को सुचारु रूप से चलाता है, पेट में हो रही अपच, कुपच, मरोड़, सूजन और दर्द को कम करने में नींबू पानी सहायक है.

Advertisement

डिटॉक्स करने में मदद करता है
नींबू पानी लीवर को शुद्ध करने में मदद करता है दरअसल नींबू पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और लीवर को डिटॉक्स होने में मदद मिलती है.


वेट मैनेजमेंट करने में

नींबू पानी पीने से भूख को रोकने में मदद मिलती है और इसकी उच्च जल सामग्री और घुलनशील फ़ाइबर की वजह से वेट कंट्रोल में रहता है. नींबू पानी पीने से मेटाबॉलिज़्म बढ़ता है और वजन को घटाने में सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips :  बिना मेहनत के ऐसे घटाएं वजन, मक्खन की तरह पिघलेगा मोटापा 

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.