सावधान! दोपहर का खाना खाते ही ऑफ‍िस में आ जाती है नींद? तो आप हैं इस बीमारी के शिकार

दोपहर में खाना खाने के बाद ही आपकी आंखें भारी हो जाती हैं. भरपेट खाने के बाद आपको एक चैन की नींद चाह‍िए होती है, तो आप एक बीमारी की गिरफ्त में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांकेतिक फोटो

Feel sleepy at work after having lunch : दोपहर में खाना खाने के बाद ही आपकी आंखें भारी हो जाती है. भरपेट खाने के बाद आपको एक चैन की नींद चाह‍िए होती है तो आप एक बीमारी की गिरफ्त में हैं. जी हां, खाने के बाद नशे सी हालत हो जाती है और आपको कैसे भी नींद चाह‍िए होती है, तो आप 'फूड कोमा' की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसे मेडिकल भाषा में पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस कहा जाता है. आइए जानते हैं क‍ि 'फूड कोमा' या 'पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस' क्‍या है और ऐसा क्‍यों होता है?

खाने के बाद नींद क्यों आती है? 

खाना खाने के बाद नींद आना, आंखे भारी होना, बेहोशी जैसी स्थिति होने को 'पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस' कहा जाता है. लंच के बाद ब्लड सर्कुलेशन में बदलाव होने की वजह से यह समस्या होती है. ऐसे लोग जो सुबह के वक्त खाना नहीं खाते, दोपहर के खाने के बाद उनका ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है. इसी की वजह से सुस्ती आती है और नींद लगती है. कुछ लोगों को कई-कई घंटे तक उबासी भी आती है.

Advertisement

किस वजह से होता है ऐसा?

खाना खाने के बाद स्लीप हार्मोन पर इसका असर होता है. पाचन प्रक्रिया में कई तरह के न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होते हैं. इसकी वजह से थकान और नींद लगने लगती है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि ये समस्या 2 से 4 घंटे तक रह सकती है. कुछ लोगों में तो एक घंटे में ही समस्या खत्म हो जाती है. अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग यह समस्या होती है.

Advertisement

बन सकता है बीमारी की वजह 

आयुर्वेद में खाने के बाद सोने की आदत को खराब माना गया है क्योंकि इससे वजन बढ़ना, थायरॉइड की समस्या, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल हो सकता है. अचानक कफ बढ़ने से फूड कोमा होता है. इसी की वजह से शरीर में इंफ्लामेशन हो सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, फूड कोमा के बाद नींद आना, आलस, थकावट, एनर्जी की कमी, फोकस ना कर पाना जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

Advertisement

फूड कोमा या पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस से बचने के तरीके 

  • दोपहर का लंच हल्का ही करें
  • खाने के कुछ मिनट बाद ही पानी पिएं 
  • खाने के बाद कुछ देर वॉक करें 
  • रात में कम से कम 7 घंटे जरूर सोएं

ये भी पढ़े :Singadey Ke Faydey: वेट कंट्रोल से लेकर स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने तक... बड़े काम का है सिंघाड़ा