Diwali 2023 : दिवाली में ख़रीदारी करने से पहले हो जाएं सतर्क, भूलकर भी न करें ये गलती

Diwali 2023: हम अक्सर देखते हैं कि जब हम बाज़ार कुछ भी ख़रीदना चाहते हैं तो दुकानदार की बातों में आकर और बाज़ार में मौजूद चार चीज़ों को देखकर मोहित हो जाते हैं और बजट से अधिक खरीददारी कर लेते हैं इसलिए जब भी आप बाजार जाएं तो घर से ही बजट बनाकर निकलें ताकि इन्फ्लुएन्स होकर महंगी खरीदारी करने से बच जाए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Image Credit : Pexels

Diwali 2023 : दिवाली (Diwali) के त्यौहार को आने में अब कुछ ही समय बाक़ी है. दिवाली के ख़ास मौक़े पर लोग घर को सजाते हैं और बड़ी धूमधाम से साल के सबसे बड़े त्यौहार को मनाते हैं. इन दिनों बाज़ारों में हालांकि भीड़ दिखाई देती है क्योंकि लोग महीनों पहले से ख़रीदारी (Shopping)  शुरू कर देते हैं यदि आप भी इस दिवाली (Diwali Shopping) पर खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

बजट बनाकर ही करें शॉपिंग

हम अक्सर देखते हैं कि जब हम बाज़ार कुछ भी ख़रीदना चाहते हैं तो दुकानदार की बातों में आकर और बाज़ार में मौजूद चार चीज़ों को देखकर मोहित हो जाते हैं और बजट से अधिक खरीददारी कर लेते हैं इसलिए जब भी आप बाजार जाएं तो घर से ही बजट बनाकर निकलें ताकि इन्फ्लुएन्स होकर महंगी खरीदारी करने से बच जाए.

ऑनलाइन शॉपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग भी अच्छा तरीका है. दिवाली की ख़रीदारी के समय आजकल ऑनलाइन भी कई सारे ऑफ़र मिल रहे हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने से कई प्रकार के फ़ायदे होंगे. ज़्यादा मात्रा में डिस्काउंट मिलेगा, वहीं आप बाज़ारों की भीड़ में जाने से बच जाएंगी और घर बैठे ही आपकी शॉपिंग हो जाएगी क्योंकि इन दिनों बाज़ारों में बहुत भीड़ होती है.

क्रेडिट कार्ड से बना लें दूरी

इस दिवाली यदि आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ख़रीदारी करने की सोच रहे हैं तो अपना यह प्लान फ़ौरन बदल दीजिए. क्रेडिट कार्ड से ख़रीदारी करने पर आपको तत्काल पैसे नहीं देने होते हैं लेकिन इससे अधिक मात्रा में ख़रीदारी हो जाती है और बाद में आपके ऊपर कर्ज़ चढ़ जाता है.

Advertisement

जरूरत के सामान की बनाएं लिस्ट

जब भी सामान खरीदने निकलें, सबसे पहले काम के सामान यानी जिस सामान की आपको सबसे ज्यादा जरूरत है. उसकी लिस्ट बना लें. दरअसल ऑफ़र के चक्कर में अक्सर लोग अनुपयोगी सामान खरीदने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें : Diwali 2023 : दिवाली की सफाई में घर से बाहर कर दें ये सामान, लक्ष्मी जी हो जाएंगीं मेहरवान !

Advertisement