Festive Season में सोना खरीदने से पहले बरतें सावधानी, ऐसे करें नकली और असली की परख

Dhanteras 2023: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बीच असली सोने (Gold) की पहचान करना भूषे में से सुई ढूंढने के बराबर है. हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप असली और नकली सोना पहचान सकते हैं.ज्वेलरी ख़रीदते समय होने वाली जालसाज़ी या ठगी से बचाने के लिए हम आपको असली और नक़ली सोने को पहचानने के तरीक़े के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Image Credit : Pexels

Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन खरीददारी करना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदते है क्योंकि आज के दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस (Dhanteras) इस बार 10 नवंबर को पड़ रही है. हम देखते हैं महिलाएं इस दिन तरह-तरह के आभूषण को खरीदती दुकानों में नज़र आती है. वहीं बहुत सारे लोग निवेश (Investment) करने के लिए भी सोना खरीदते हैं. लेकिन मार्केट में नकली सोना भी धड़ल्ले से बिक रहा है और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बीच असली सोने (Gold) की पहचान करना भूषे में से सुई ढूंढने के बराबर है. हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप असली और नकली सोना पहचान सकते हैं.

ज्वेलरी ख़रीदते समय होने वाली जालसाज़ी या ठगी से बचाने के लिए हम आपको असली और नक़ली सोने को पहचानने के तरीक़े के बारे में बताने जा रहे हैं. इन तरीकों को आज़माकर आप असली और नकली सोने की परख कर सकते है.

Advertisement

एक गिलास पानी

पानी की मदद से आसानी से असली और नक़ली सोने की पहचान कर सकते हैं. असली सोना पानी में डालने पर यदि तुरंत ऊपर आ जाता है. वहीं नक़ली सोना पानी की सतह पर तैरता रहता है. आप 1 गिलास पानी की मदद से ही असली और नक़ली सोने की पहचान कर सकते हैं.

Advertisement

चुंबक

मैगनेट या चुंबक के ज़रिए आप सोने की परख कर सकते हैं. असली सोने पर चुंबक नहीं चिपकता है और नक़ली सोना तुरंत चुम्बक चिपक जाता है. यदि चुम्बक से सोना तुरंत चिपक जाए तो समझ जाइए आपका ख़रीदा हुआ सोना नक़ली है. 

Advertisement

सिरका

घर में मौजूद सिरका की मदद से भी असली और नक़ली सोने को पहचान सकते हैं. सोने के ऊपर सिरका डाले फिर देखिए कि सिरका का रंग बदल रहा है या नहीं. अगर सिरका का रंग बदल रहा है तो सोना नक़ली है और यदि सिरका का रंग वैसा का वैसा ही है तो सोना असली है. 

Disclaimer: यहां पर बताए गए तरीके आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2023 : धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है उल्टा असर