Benefits of Curry Leaves: स्किन और बालों के लिए वरदान है करी पत्ते, होते हैं ये फायदे

Curry Leaves Benefits: करी पत्ते में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्वाद के अलावा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही ये स्किन और बालों में जान डालने का काम भी करते हैं. आइए जानते हैं करी पत्तों से और क्या-क्या फायदे होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Curry Leaves Benefits

Curry Leaves: करी के पत्तों को मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है. ये पत्ते बेहद सुगंधित होते हैं और भारतीय व्यंजनों के स्वाद और तड़का लगाने के लिए इनका उपयोग किया जाता है. करी पत्ते में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्वाद के अलावा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही ये स्किन और बालों में जान डालने का काम भी करते हैं, इसके अलावा भी शरीर को कई लाभ (Curry Patte Ke Fayde) होते हैं, आइए हम आपको बताते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

करी पत्ते विटामिन सी, विटामिन ए और फ्लैवोनोइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो मुक्त कणों को बेअसर करने, ऑक्सीडेंट तनाव को कम करने और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी मदद करते हैं.

ब्लड शुगर को मैनेज करने में

करी पत्ते अपनी एंट्री हाइपरग्लाइसेमिक गुणों के कारण रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. ये रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित कर सकते हैं.

स्किन के लिए 

करी पत्ते स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्ता त्वचा को पोषण देने और त्वचा संबंधी समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है.

Advertisement

बालों के लिए

करी पत्ते बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने को कम करने में भी मददगार है. यदि किसी को बालों से संबंधी परेशानी है. यदि किसी के असमय बाल सफेद हो रहे हैं तो करी पत्ता के मौजूद पोषक तत्व इसे रोकने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: महंगे तेल छोड़िए, बालों में लगाना शुरू कर दीजिए सरसों तेल, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement