Curd Benefits: दही खाने से स्किन, बाल के अलावा और भी होते हैं कई फायदे, जानिए यहां 

Curd Benefits For Skin: दही पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. दही में अजवाइन मिलाकर पीने से क़ब्ज जैसी शिकायत दूर हो जाती है और दही खाने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Curd Benefits in Hindi: दही का प्रयोग हर घर में किया जाता है. दही (Curd) में कई प्रकार के पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जिसके खाने से शरीर को फायदा पहुंचता है. दही में दूध की अपेक्षा ज़्यादा मात्रा में कैल्शियम होता है. दही में प्रोटीन, लैक्टोज, आयरन, फॉस्फोरस जैसे ज़रूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. दही खाने से शरीर को कई प्रकार के लाभ होते हैं, आइए जानते हैं इससे जुड़े फायदे (Curd Benefits For Health) के बारे में..

कब्ज से छुटकारा
दही पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. दही में अजवाइन (Ajwain) मिलाकर पीने से क़ब्ज जैसी शिकायत दूर हो जाती है और दही खाने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

Advertisement

लू में सहायक
तेज़ गर्मी में लू से बचने के लिए भी दही का प्रयोग किया जाता है. यदि किसी को लू लग जाती है और वह दही या छांछ पीता है, तो उससे लू उतर जाती है.

Advertisement

भूख लगने में मदद
दही का सेवन करने से क़ब्ज़ जैसी समस्याओं से तो राहत मिलती ही है. इसके अलावा भूख भी अच्छे से ही लगती है.

Advertisement

इन्फेक्शन से बचाव
सर्दी और खांसी के कारण सांस की नली में इन्फेक्शन हो जाता है. ऐसे में एग्जर्शन से बचने के लिए भी दही का प्रयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: lukewarm water benefits: गुनगुना पानी पीकर इन बीमारियों से पा सकते हैं निजात, जानिए क्या हैं इसके फायदे

छाले ठीक करने में
मुंह के छालों को दूर करने के लिए दही एक अच्छा घरेलू नुस्ख़ा है. मुंह में छाले होने पर दही से कुल्ला करने पर छाले की समस्याएं दूर हो जाती है.

कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी है सहायक
दही के सेवन से दिल में होने वाले कोरोनरी आर्टरी रोग से बचाव कर सकते हैं. दही के नियमित सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है.

ड्राई स्किन से बचाव
त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए दही का प्रयोग करना चाहिए, ज़ैतून के तेल और नींबू के रस के साथ चेहरे पर दहीं लगाने से ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर हो जाती है.

हड्डियों को मजबूत करने में है मददगार
दही कैल्शियम से भरपूर होता है, जो हड्डियों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. दही खाने से दांत भी मज़बूत होते हैं. दही से जोड़ों की बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है.

टैनिंग दूर करने में
दही लगाने से स्किन की टैनिंग भी दूर जाती है. दही मलने से सनबर्न और टैन से काफ़ी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: Chocolate Benefits: चॉकलेट खाने के ये 7 फायदे आपको भी नहीं होंगे मालूम, यहां छिपा है राज