डाइटीशियन से जानिए दालचीनी का पानी पीने के फायदे, Body Detox में फायदेमंद

Health Tips in Hindi : दालचीनी का पानी आपको फ़्री रेडिकल्स से होने वाले ऑक्सीडेंट स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है और इसके कई फायदे भी हैं जिसकी जानकारी डायटीशियन नीलम ने दालचीनी के पानी के फायदों के बारे में बताया है जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डाइटीशियन से जानिए दालचीनी के पानी पीने के फायदे, Body Detox में फायदेमंद

Body Detox Remedies: दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसका प्रयोग अलग-अलग रूप में किया जाता है. दालचीनी में मीठी और वुडी सुगंध और एक अलग ही स्वाद होता है. भारतीय घरों में इसका प्रयोग ज़्यादातर पुलाव बनाने में किया जाता है लेकिन दालचीनी आपको कई प्रकार के स्वास्थ लाभ भी दे सकता है. दालचीनी का पानी आपको फ़्री रेडिकल्स से होने वाले ऑक्सीडेंट स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है और इसके कई फायदे भी हैं जिसकी जानकारी डायटीशियन नीलम ने दालचीनी के पानी के फायदों के बारे में बताया है जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. 

ब्लड शुगर के लिए

दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और इन्सुलिन सेंसिटिविटी में सुधार लाने में भी दालचीनी आपकी मदद कर सकता है.

Advertisement

पेट के लिए

दालचीनी में प्राकृतिक पाचन गुण होते हैं, जो पेट को सही रखते हैं. पेट में हो रही गैस, सूजन और अपच जैसी पाचन समस्याओं को कम करने में भी दालचीनी की सहायता ले सकते हैं.

Advertisement

सूजन दूर करने में

दालचीनी में सूजन रोधी गुण होते हैं, यदि शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन हो रही है तो इसका सेवन करने से सूजन कम होती है. वहीं हार्ट डिजीज डायबिटीज और कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.

Advertisement

दिमाग तेज करने में
दालचीनी फोकस को बढ़ाकर को अपने कॉग्नेटिव और मेमरी में सुधार लाती है, इसका सेवन करने से दिमाग तेज होता है.

ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में

दालचीनी का पानी कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में और ब्लड सर्कुलेशन में सुधारने के लिए भी किया जाता है. साथ ही इसका सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों से मुक्ति मिलती है, इससे हार्ट हेल्थ को सपोर्ट करता है.

इम्युनिटी मजबूत करने में

दालचीनी के रोगाणुरोधी और एंटी वायरल गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देते हैं इसका सेवन करने से इन्फेक्शन और बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है.

एंटीऑक्सिडेंट सुरक्षा

दालचीनी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है. जो शरीर को फ़्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने में सहायक है, उम्र बढ़ने और पुरानी बीमारियों में भी दालचीनी आपकी मदद करता है.

त्वचा के लिए

दालचीनी का पानी सूजन को कम करके रंगत को बढ़ावा देता है और स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. यह मुँहासे और अन्य स्किन प्रॉब्लम को भी कम करता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: इन फलों से कर लें दोस्ती, शरीर में पानी की पूर्ति से लेकर होंगे ये फायदे

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.