Merry Christmas 2025: प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मोत्सव को क्रिसमस (Christmas) के रूप में मनाया जाता है. यह उत्सव लोगों के जीवन में शांति, सद्भावना और करुणा का संचार करता है. इस दिन को पूरी दुनिया में ईसा मसीह के जन्म की वर्षगांठ (Birth of Jesus Christ) के रूप में मनाया जाता है, यह हर साल 25 दिसंबर को होता है. इस दिन लोग चर्च जाते हैं जहाँ भक्तों के लिए मसीह के अच्छे काम को याद करने के लिए कई कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाती है. लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. प्रभु यीशु मसीह शांति, सद्भाव और आशा के प्रतीक थे. क्रिसमस मानवीय मूल्यों का त्यौहार है. यह त्यौहार आपसी प्यार और जीवन को एक त्यौहार में बदलने और उसे साझा करने की भावना को मजबूत बनाता है. क्रिसमस का यह त्यौहार देश और पूरी दुनिया में भाईचारे और मानवता को बढ़ावा देने की भावना को प्रेरित करता है.
Photo Credit: Rev. Fr. Gourav Singha Ray
क्या है क्रिसमस का इतिहास? (History of Christmas Day)
क्रिसमस के दिन गिरजाघरों में लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु के दर्शन करते हैं और यीशु की जन्म गाथा की सुंदर झांकियों का आनंद लेते हैं व प्रभु की आराधना करते हैं. क्रिसमस के इतिहास की बात करें तो हमेशा से ही इतिहासकारों में इसको लेकर मतभेद रहा है. कई जानकारों के अनुसार यह त्योहार प्रभु यीशु के जन्म के बाद से मनाया जाने लगा. तो वहीं कईयों का मानना है कि ये उत्सव यीशु के जन्म के पूर्व से ही मनाया जा रहा है. कुछ इतिहासकार ऐसा मानते हैं कि क्रिसमस पर्व रोमन त्योहार सैंचुनेलिया का नया रूप है. कहा जाता है कि जब ईसाई धर्म की स्थापना हुई तो उसके बाद से लोगों ने यीशु को ही अपना ईश्वर मानकर सैंचुनेलिया पर्व को ही क्रिसमस डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया.
वहीं एक और मान्यता के अनुसार पहले धर्म के अधिकारी 25 दिसंबर के दिन को क्रिसमस डे मनाने के लिए तैयार नहीं थे. क्योंकि ये रोमन त्योहार का दिन था, जिसमें लोग सूर्य देव की पूजा करते थे. उनका मानना था कि इसी दिन सूर्य का जन्म हुआ था. लेकिन जब ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार होने लगा तो ऐसा माना गया कि प्रभु यीश ही सूर्य देव के अवतार हैं और फिर इस तरह से यीशू की पूजा होने लगी.
मरियम से जुड़ी कहानी ये रही
क्रिसमस को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. एक मान्यता यह भी है कि यीशु की मां मरियम ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिसंबर की 25 तारीख को वे मां बनेंगी, इसके बाद 25 दिसंबर के दिन ही उन्होंने एक ऐसी जगह पर यीशु मसीह को जन्म दिया जहां लोग पशुपालन किया करते थे. कहा जाता है कि भगवान खुद देवदूत का रूप धारण कर उन चरवाहों के पास पहुंचे और उस वक्त उन्होंने कहा था कि इस नगर में एक मुक्तिदाता का जन्म हुआ है और वह बच्चा खुद भगवान ईसा हैं.
इस त्योहार से जुड़ी दो अन्य परंपराएं हैं, पहला क्रिसमस वृक्ष है जिसे हर किसी के घर में लगाया जाता है. इसे कैंडल्स, रोशनी और उपहारों से सजाया जाता है. दूसरा मिथक सांता क्लॉज का है, जिन्हें उपहारों का अग्रदूत माना जाता है.
ईसा मसीह के प्रेरणादायी विचार (Jesus Christ Quotes in Hindi)
ईसा मसीह ने व्यक्ति को स्वयं की शक्तियों को पहचानने और खुद पर विश्वास रखने का संदेश दिया है. उन्होंने बोला कि इंसान एक अनंत आत्मा है, जिसको कभी हराया नहीं जा सकता. कमजोर व्यक्ति को हमेशा सभी परिस्थितियों में मदद का भाव रहता है जिसकी वजह से वह अपनी शक्तियों को पहचान ही नहीं पाता.- यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा.
- यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ, अपनी सारी संपत्ति बेच दो और गरीबों को दे दो, और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा.
- मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
- जो भी तुमसे मांगता है उसे दो; और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो. और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो , वैसा उनके साथ करो.
ईसा मसीह ने किसी व्यक्ति द्वारा किसी ओर को क्षमा करने को दुनिया का सबसे बड़ा धर्म माना है. उन्होंने कहा गलती करने वाले से ज्यादा बड़ा वह होता है जो उसे क्षमा करता है. क्षमा करना दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है. ईसा मसीह के अनुसार , व्यक्ति का परम कर्तव्य इस दुनिया में आने और जन्म लेना का यह है कि वह दूसरों की सेवा करें चाहे वह गरीब व्यक्ति हो पशु- पक्षी हो पेड़ पौधे आदि. आज प्रकृति को सेवा की जरुरत है जैसे- पहाड़, नदी, समुद्र , घास के मैदान आदि. इसलिए सेवा सबसे जरुरी है.
क्रिसमस पर भेजिए ये संदेश (Christmas 2025 Wishes)
क्रिसमस बढ़ाए खुशियां
दूर हो सब दुख और पीड़ा
प्रभु यीशु की बरसे कृपा
यही है दिल से कामना
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
आया है क्रिसमस का प्यारा त्यौहार
सांता का प्यार, ईश्वर का दुलार
क्रिसमस का त्योहार
लेकर आए खुशियां अपार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार
सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया
मेरी तरफ से आपको स्नेह प्यार का तोहफा
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
दुश्मनी सबकी मिटाएं
अपनों को अपनों से मिलाएं
बुराई का अंत हो जाए
यीशु सबके दिलों में बस जाएं
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें : Christmas 2024: क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं...
यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत रत्न अटल जी की जयंती; सुशासन दिवस पर जानिए उनकी कविताएं, विचार और सबकुछ
यह भी पढ़ें : Atal Jayanti: अमित शाह का MP दौरा, CM मोहन ने कहा- अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में निवेश से रोजगार तक
यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम