Children's Day Gift: चिल्ड्रेंस डे पर बाल-गोपाल को गिफ्ट किया क्या? चुने ये गिफ्ट, देखकर झूम उठेंगे उनके नन्हें कदम!

Children's Day Gift: पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा भारत में शुरू हुई. बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और बच्चों को तरह-तरह के गिफ्ट दिए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Children's Day Special gift 2024

Children's Day Special: प्रत्येक साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.बच्चों से बेहद लगाव रखने वाले जवाहर लाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे.

पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा भारत में शुरू हुई. बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और बच्चों को तरह-तरह के गिफ्ट दिए जाते हैं.

बाल दिवस पर बच्चों को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए?

बात गिफ्ट की चली है तो बच्चों को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए, इसको लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं, तो हम आपको इससे मुक्त दिलाने के लिए ऐसे रचानात्मक गिफ्ट के बारे में बताएंगे,जिसको पाकर आपके बाल-गोपाल के पैर आसमान में होंगे और उनके नन्हें कदम झूमने को मजबूर हो जाएंगे.

Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें? जानिए भोपाल के इंजीनियर ने साइबर ठगों से खुद को कैसे बचाया?

तो आइए जानते हैं कि वो कौन से गिफ्त हैं जो आप इस बाल दिवस पर बाल-गोपाल में गिफ्ट कर सकते हैं.वस के दिन आप अपने बच्चों को दे सकते हैं.

क्रिएटिव सामग्री भेंट करें

कहते हैं बचपन में रचनात्मक चीजें बच्चों की बेहद आकर्षित करती है. अब अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका बाल-गोपाल का दिमाग रचनात्मक है तो आप बाल-दिवस पर बाल-गोपाल को पेंटिंग बुक या फिर ऐसी कोई ऐक्टिविटी गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे उसकी रचनात्मक कला को और बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

स्टोरी बुक भेंट करें

कहते हैं अच्छी कहानियां बच्चों को मकसद देती हैं और संस्कार रोपती हैं. इसलिए बच्चों को अच्छी किताबें भेंट की जा सकती है. अच्छी किताबें बच्चों का ज्ञानार्जन करती है और अच्छी कहानियां बच्चों को रोमांचित करती है. बाल दिवस के मौके पर बच्चों को आप नैतिक कहानियों वाली किताबें गिफ्ट कर सकते हैं. इनमें पंचतंत्र की कहानियां प्रमुख हैं.

आउट्डोर गेम्स गिफ्ट करें

वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल फोन में गुम होकर रह गए हैं. ऐसे में बाल दिवस बढ़िया मौका है जब आप बच्चों की आउटडोर गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे गिफ्ट बच्चों को बाहर निकल कर खेलने को प्रेरित कर सकते हैं. आप बाल-दिवस के दिन आउट्डोर गेम मसलन बैड-मिंडन, बैट-बल्ला, टेनिस रैकेट, बॉलीबाल, फुटबाल आदि भेंट कर सकते हैं. 

Advertisement

टॉयज भी गिफ्ट करें

बाल दिवस के मौके पर बाल-गोपाल को खिलौने गिफ्ट कर सकते हैं. बच्चों को खिलौनों से बेहद लगाव होता है और खिलौने देखकर बच्चे उछलने लगते हैं. ऐसे में बाल दिवस पर खिलौने गिफ्ट में पाकर दीवाने हो सकते हैं. संभव है कि बच्चों की उनकी उम्र के मुताबिक ही खिलौने गिफ्ट करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-अकेले ही भेड़िये से भिड़ गईं छिंदवाड़ा की भुजलो देवी, बहादुरी से प्रभावित होकर सीएम मोहन ने भेजा इनाम

Advertisement