Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन PM मोदी ने शेयर किया पंडित भीमसेन जोशी का भजन, कहा-'मां की आराधना...'

Chaitra Navratri 2025 Day 3: नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है 'नौ रातें', देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों का उत्सव मनाने वाला त्योहार है, जिन्हें सामूहिक रूप से नवदुर्गा के रूप में जाना जाता है. यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करने के लिए अनुष्ठान और प्रार्थनाएं की जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chaitra Navratri 2025 Day 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के तीसरे दिन की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूजा करने से मन को अपार शांति मिलती है. 'एक्स' पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, "नवरात्रि पर देवी मां की पूजा करने से मन को अपार शांति मिलती है." उन्होंने दिवंगत महान शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी का एक भजन भी पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, "देवी को समर्पित यह भावपूर्ण भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है." यह गीत देवी के आशीर्वाद का आह्वान करता है.

Advertisement

तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा

नवरात्रि के तीसरे दिन, देवी दुर्गा की पूजा माता चंद्रघंटा के रूप में की जाती है, जिन्हें दस भुजाओं के साथ दर्शाया गया है, जिनमें से प्रत्येक में एक हथियार, एक कमल का फूल या आशीर्वाद की मुद्रा (अभय मुद्रा) है. वह अपने शांत लेकिन मजबूत स्वरूप के लिए जानी जाती हैं और माना जाता है कि वह अपने भक्तों को शांति, बहादुरी और सफलता दिलाती हैं. देवी के माथे पर अर्धचंद्र है, यही वजह है कि उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. वह कठिनाइयों को दूर करने और आंतरिक शक्ति देने के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

भारत के सबसे महान शास्त्रीय संगीतकारों में से एक पंडित भीमसेन जोशी की भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां, जैसे "भज मन राम चरण सुखदायी" और "जो भजे हरि को सदा", आज भी श्रोताओं के दिलों को छूती हैं. पंडित भीमसेन जोशी को कई सम्मानों से नवाजा गया, जिनमें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण, और पद्म विभूषण शामिल हैं. उनका निधन 24 जनवरी 2011 को पुणे में हुआ, लेकिन उनकी संगीतमय विरासत आज भी जीवित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में सिकल सेल को हराने में मदद करेगा पतंजलि! राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण से की इस बीमारी पर चर्चा