Chaitra Navratri 2024: जानिए नवरात्रि के दूसरे दिन किस माता की करते हैं पूजा, किन राशियों को होता है ज्यादा फायदा

Navratri Special: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन (Navratri ka doosra din) बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (Maa Brahmacharini Pooja) की जाती है, विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navratri: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा वैसे तो सभी को करनी चाहिए लेकिन मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए यह विशेष फलदायी है

Chaitra Navratri Second Day: नवरात्रि (Navratri) का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. अब चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है, बुधवार को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. दूसरे दिन (Navratri ka doosra din) बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (Maa Brahmacharini Pooja) की जाती है. इस दिन विधि - विधान से माता की पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न किया जाता है. आपको बता दें, मां ब्रह्मचारिणी ध्यान ज्ञान और बैरागी की अधिष्ठात्री है. मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा (Maa Brahmacharini Pooja) क्या लगाएं भोग, (Maa Brahmacharini Bhog) पूरी जानकारी विस्तार से पंडित जी से जानिये..

पंडित दुर्गेश ने बताया है कि मां का नाम ब्रह्मचारिणी कैसे पड़ा
मां ब्रह्मचारिणी का उदभव ब्रह्माजी के कमंडल से माना जाता है, कहा जाता है इसीलिए उनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा, सरल स्वभाव वाली और दुष्टि, पापियों को मार्ग दिखाने वाली मां ब्रह्मचारिणी के पूजन से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.

Advertisement

मां ब्रह्मचारिणी का ऐसा है स्वरुप
मां ब्रह्मचारिणी के दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल है. यदि भगवती के इस स्वरूप की कोई पूजा-अर्चना करता है तो उसमें शक्ति, त्याग, संयम और बैरागी की अनुभूति होती है और वह कभी भी जीवन के संघर्षों से विचलित नहीं होता है.

Advertisement

किन राशियों के लिए ख़ास हैं ये पूजा
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा वैसे तो सभी को करनी चाहिए लेकिन मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए यह विशेष फलदायी है.

Advertisement

भोग और वस्त्र
आज के दिन मां को सफेद चीजों का भोग लगाना चाहिए और इस दिन गुलाबी या सफ़ेद कलर के कपड़े पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Fasting: 9 दिन व्रत रखकर भी रहना चाहते हैं फिट, तो इन चीजों का करें सेवन, ये आपके लिवर को रखेगा दुरुस्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)