Budhwa Mangal 2024: मांगलिक दोष ऐसा दोष है, जिससे कुंडली में मंगल ग्रह छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित होता है. कहा जाता है कि चतुर्थ भाव में स्थित मंगल भी मांगलिक दोष पैदा कर सकता है. हर किसी की कुंडली में कोई न कोई दोष जरूर होता है. यदि आपकी कुंडली में भी मंगलदोष है तो आपको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मांगलिक दोष (Manglik dosh) वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करता है और इसके साथ ही मांगलिक दोष की वजह से आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ता है. यदि आपकी कुंडली में भी मांगलिक दोष (Manglik defect in horoscope) है तो आज का दिन उपाय करने के लिए सबसे उत्तम है, बुढ़वा मंगल का दिन है आप कुछ उपाय करके मांगलिक दोष से छुटकारा पा सकते हैं...
गुड़ चने का भोग लगाएं
ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, सूर्यदेव लाल वस्त्र धारण करके हनुमानजी की पूजा करें और उन्हें गुड़ चने का भोग जरूर लगाएं, लाल रंग का फल या मिठाई मंदिर में दान करें.
चंडिका श्रोत का पाठ
मंगलदोष के प्रभाव को कम करने के लिए आप बड़ा मंगल के दिन अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें, इसके साथ ही आज के दिन मंगल चंडिका श्रोत का पाठ विशेष रूप से करें, ऐसा करने से मांगलिक दोष का प्रभाव कम होता है.
चिड़ियों को दाना जरूर डालें
आज के दिन हनुमान चालीसा का जाप करें और चिड़ियों को दाना जरूर डालें, मांगलिक दोष को दूर करने के लिए बुढ़वा मंगल के दिन महामृत्युंजय जाप का मंत्र का जाप करने से भी लाभ मिलता है.
लाल मसूर की दाल का दान
यदि किसी की कुंडली में मांगलिक दोष है तो हनुमान जी की विधिवत रूप से पूजा करें, सुंदरकांड का पाठ करें, मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्रों का दान विशेष रूप से करें.
लड़की का सांकेतिक विवाह
मांगलिक दोष के चलते अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही है तो किसी भी मंगलवार को मिट्टी के घड़े या पीपल के पेड़ से लड़की का सांकेतिक विवाह करें, इससे लड़की के कुंडली का मांगलिक दोष खत्म हो जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.