Ayushman Bharat Yojana Kya Hai: देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के नागरिकों को मजबूत बनाने के लिए आयुष्मान योजना चलायी जा रही है. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साल 2018 में की थी. जिसके तहत देश के गरीब लोगों के लिए एक तरह का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health Insurance Plan) होता है. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को सरकारी (Government Hospital) या इसमें लिस्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में 5 लाख रुपए तक मुफ़्त इलाज (Free Treatment Facility) की सुविधा दी जाती है. यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana benefits) का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी (Ayushman Bharat Yojana Details) बता रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है...
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना देश के उन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देती हैं, जिनकी आय बहुत कम है. इसके अलावा इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति को दिया जाता है. इसके लिए सरकार ने कुछ योग्यता मापदंड तय किए हैं, इसके मुताबिक़ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के उन परिवारों को दिया जाएगा जिनका घर कच्ची दीवार और कच्ची छत वाला है. जिनके परिवार में 16-59 साल की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं हैं.
आयुष्मान गोल्डन कार्ड क्या है?
इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है. जो भी योग्य परिवार होगा, उसके लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा.
1500 से अधिक बीमारियों का इलाज
आयुष्मान योजना के तहत जारी आयुष्मान गोल्डन कार्ड के जरिए पुरानी और नई सभी प्रकार की बीमारियों का मुफ़्त में इलाज किया जाता है. इसके साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के अलावा 15सौ से अधिक बीमारियों में आपका इलाज कराया जा सकता है.
आयुष्मान योजना के फायदे
आयुष्मान योजना के तहत यदि आप बीमार होकर अस्पताल में एडमिट होते हैं तो सिर्फ आपको आयुष्मान कार्ड दिखाना होगा, इसके बाद इलाज के खर्च के लिए किसी भी पेपर या नकद की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- इस योजना के तहत पेपर और कैश की जरूरत नहीं, बल्कि कैशलेस इलाज कराया जा सकता है. जिसका कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
- देश भर के किसी भी लिस्टेड हॉस्पिटल में आप जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं, इसमें इलाज के अलावा ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च को भी कवर किया जा सकता है.
कैसे चेक करें पात्रता? / How to Check Eligibility in Ayushman Bharat Scheme?
आप आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य हैं या नहीं इस बात की जानकारी 14555 पर कॉल करके या आयुष्मान ऐप के थ्रू ले सकते हैं.