April Fools Day: क्यों मनाते हैं 'अप्रैल फूल डे'? 1 अप्रैल को क्यों कहा जाता है मूर्खों का दिन, जानें इतिहास और महत्व

April Fools Day 2025: 1 अप्रैल का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है. इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजाक करते हैं और बेवकूफ बनाते हैं.अप्रैल फूल डे के मौके पर जानते हैं कि अप्रैल फूल-डे मनाने की शुरुआत कहां से और कैसे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

April Fools Day History: हर साल पूरी दुनिया भर में एक अप्रैल को 'अप्रैल फूल डे' मनाया जाता है. यह एक ऐसा दिन है जब दोस्तों और परिवार वालों के साथ लोग मजाक करते हैं. जब वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो 'अप्रैल फूल' बोलते हैं. यह दिन दिल खोलकर हंसने के लिए मानते हैं. 

अप्रैल फूल्स डे के मौके पर लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं. कई लोग तो ऐसे प्रैंक करते हैं क‍ि सामने वाला हक्‍का-बक्‍का रह जाता है. कोई फर्जी खबर फैलाता है, तो कोई ऐसा मजेदार झांसा देता है कि सामने वाला हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए. कभी आपने क्या सोचा है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? क्यों 'अप्रैल फूल डे' (April Fool's Day) मनाया जाता है? यहां जानते हैं  'अप्रैल फूल डे' का इतिहास और महत्व.

Advertisement

अप्रैल फूल डे की शुरुआत कब और कैसे हुई?  (April Fool's Day History)

अप्रैल फूल डे मनाने के पीछे कई कहानियां सुनने को म‍िलती हैं. अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1381 में ब्रिटेन में हुई थी. कहा जाता है कि इंग्लैंड का राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने अजीबोगरीब घोषणा की थी. उन्होंने अपनी जनता को अपने और रानी की एनी की सगाई खी घोषणा की थी और इसकी डेट 32 मार्च बताई थी. वहां की जनता भी नहीं समझ पाई कैलेंडर में 32 तारीख नहीं होती है और राजा की बात पर व‍िश्‍वास कर ल‍िया.

Advertisement

राजा की सगाई की खुशी में चारों तरफ उत्सव का माहौल बन गया और बाजार दुल्हन की सज चुकी थी. लोग तैयार‍ियों में जुटे हुए थे क‍ि अचानक उन्‍हें एहसास हुआ कि 32 मार्च तो कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है. इसके बाद जनता को समझ में आ गया कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है. इसके बाद पूरे ब्रिटेन में '1 अप्रैल फूल डे' फैल गया.

Advertisement

बता दें कि स्कॉटलैंड में अप्रैल फूल्स डे दो दिनों तक चलता है. यहां शरारत करने वालों को गौक्स (कोयल पक्षी) कहा जाता है. अप्रैल फूल डे को ऑल फूल्स डे के रूप में भी जाना जाता है.

अप्रैल फूल डे का महत्व (Importance of April Fool's Day)

अप्रैल फूल डे के दिन लोग हंसी-मजाक करते हैं. यह दिन अपने दोस्तों और प्रियजनों को प्रैंक करने के साथ-साथ खुशियां फैलाना के लिए होता है.

ये भी पढ़े: LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला, इकाना की पिच पर कौन मारेगा बाजी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े