Jobs: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में होगी भर्ती, 33 खाली पदों के लिए वित्त विभाग ने दी मंजूरी 

CG Government Jobs News: छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्तियां होंगी. वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Government Jobs in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की लगातार मंजूरी मिल रही है.कई विभागों ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में भी खाली पड़े पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है. 

CM की पहल के बाद मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल के बाद खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन परीक्षण प्रयोगशालाओं में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वित्त विभाग ने इन पदों के लिए मंजूरी दी है. वित्त विभाग की मंजूरी के बाद औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 16 और खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 17 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में प्रभावी निगरानी और परीक्षण के लिए सक्षम कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए वित्त विभाग ने भर्ती के लिए स्वीकृति दी है.

अफसरों ने बताया कि इन रिक्त पदों को भरने से प्रयोगशाला के काम-काज में तेजी आएगी. वहीं नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री और औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेंगी. 

ये भी पढ़ें 

इन विभागों के लिए भी मिल चुकी है स्वीकृति

अब तक राज्य शासन के विभिन्न विभागों के कुल 3737 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दी है. जिनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 181,स्वास्थ्य विभाग में 1201,आदिम जाति कल्याण विभाग में 300, वन विभाग में 66, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 237, विधि विभाग के अंतर्गत न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश सहित अन्य संवर्ग के कुल 362 पदों की स्वीकृति दी थी. अब  खाद्य एवं औषधि विभाग में 33 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें इस साल कहां करें निवेश जो आपको बना देगा करोड़पति ? 

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

ये भी पढ़ें Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरकार ने किए खास इंतज़ाम, ऐसे पहुंचें पवेलियन

ये भी पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव होंगे एक साथ! 15 जनवरी के बाद हो सकता है तारीखों का ऐलान 

Advertisement

Topics mentioned in this article