जशपुर : अस्पताल टॉयलेट के कमोड में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात का शव किसने टॉयलेट में डाला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस जांच में जुटी

जशपुर: जशपुर जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां टॉयलेट के कमोड में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. नवजात शिशु को किसने टॉयलेट में डाला और क्यों डाला यह जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर की नींव रखेंगे PM मोदी, जानिए क्या है वोटों का समीकरण

मिली जानकारी के अनुसार मातृ एवं शिशु अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव सिर के बल डाला हुआ था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात का शव किसने टॉयलेट में डाला.

ये भी पढ़ें- गौरेला: मधुमक्खियों के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत,आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ हादसा

सिटी कोतवाली टीआई रविशंकर तिवारी, सीएमएचओ समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुच कर मामले की जांच में जुटा हुआ है. मामले में सीएमएचओ डॉ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि घटनास्थल पर वे पुलिस और राजस्व अमले के साथ मौजूद हैं. स्थानीय स्टाफ का बयान लिया जा रहा है. सिविल सर्जन को मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article