मणिपुर मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल- विपक्ष संयम बरते, बेहद संवेदनशील मुद्दा है

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि विपक्ष संसद में मणिपुर की चर्चा से बचना चाह रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी लगातार चर्चा की अपील कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज जबलपुर में कहा की मणिपुर के मामले में शांति बहाल करने के लिए बहुत संयम बरतने की जरूरत है. सभी को मिलकर इस संयम का परिचय देना होगा किसी भी तरह का राजनीतिक उतावलापन वहां ना हो. ना ही वहां  राजनीति करने के लिए जाने का कोई औचित्य है, जो गए थे वह लौटकर आ गए और जो बयानबाजी वो  वह कर रहे हैं वह अच्छी नहीं है.

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि विपक्ष संसद में मणिपुर की चर्चा से बचना चाह रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी लगातार चर्चा की अपील कर रही है. विपक्ष मणिपुर पर चर्चा इसलिए नहीं करना चाहती क्योंकि वह जानते हैं कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में महिला उत्पीड़न की जो घटनाएं हुई है उन पर भी चर्चा होगी.

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मैं मणिपुर का प्रभारी रहा हूं. मैं उस प्रदेश को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. पहली बार मणिपुर पर बात कर रहा हूं क्योंकि मैं उस प्रदेश की संवेदनशीलता को समझता हूं. यदि हम सब मिलकर संयम का परिचय देंगे तो वह स्टेट एक बार फिर शांति खुशहाल हो जाएगा.  

जबलपुर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में प्रह्लाद पटेल ने आज श्रावण सोमवार के अवसर पर पूजन अर्चन किया और निर्जल व्रत का पालन किया, प्रह्लाद पटेल ने बताया कि उनके आराध्य गुरु श्री श्री बाबा श्री के निर्देश पर ही वह प्रतिवर्ष सावन के तीन सोमवार को निर्जल व्रत रखते हैं.

Topics mentioned in this article