जबलपुर में क्रिकेट किट पहनकर एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, लाठीचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन

संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस के कुछ जवानों ने जानबूझकर संगठन कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

जबलपुर में बीते दिनों कलेक्ट्रेट का घेराव करने का ऐलान करने वाली एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था. जिसके खिलाफ आज संगठन कार्यकर्ता एसपी दफ्तर में ज्ञापन देने पहुंचे. खास बात यह थी कि पुलिस कार्रवाई का विरोध करने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखा रास्ता अख्तियार किया. कार्यकर्ता क्रिकेट किट में शामिल तमाम गार्ड्स लगाकर एसपी दफ्तर पहुंचे. हेलमेट, पैड और ग्लब्स पहनकर पुलिस कप्तान के ऑफिस में पहुंचे लोगों को देखकर यहां शिकायत करने पहुंचे आम लोग भी हैरत में पड़ गए.

कार्रवाई की मांग की

संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस के कुछ जवानों ने जानबूझकर संगठन कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. जबकि वे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से अपना आंदोलन कर रहे थे.

Advertisement

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

संगठन कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे एसपी से बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

इधर पुलिस कप्तान का कहना था कि प्रदर्शन के दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया था, संगठन ने आरोप लगाया है तो उसकी जांच करा ली जाएगी.

Advertisement