जबलपुर: आपसी विवाद में सेना के जवान की पत्नी ने पति पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप

महिला का कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था, जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. आज सुबह पति कार में सवार होकर चार-पांच युवकों के साथ आया और बंदूक की नोंक पर उसके बेटे और बेटी को अपने साथ ले गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

जबलपुर के बिलहरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति ने खुद के बच्चे का अपहरण किया है. इस घटना को जानने के बाद पुलिस भी हैरान है. फिलहाल, इस मामले पर जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला मायके में रह रही है. पति के साथ अनबन चल रहा था तो अपने बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है. पति फौज में है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है.

बताया जा रहा है कि महिला का पति फौजी है और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. खास बात यह है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस बच्चों की बरामदगी की प्रयास कर रही है. भाग्यश्री यादव नाम की महिला ने बताया कि वह दो साल से बिलहरी स्थित अपने मायके में रह रही है. उसका पति से विवाद चल रहा था, पति उत्तरप्रदेश के हाथरस का रहने वाला है जो कि अभी भोपाल में पदस्थ है.

Advertisement

महिला का कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था, जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. आज सुबह पति कार में सवार होकर चार-पांच युवकों के साथ आया और बंदूक की नोंक पर उसके बेटे और बेटी को अपने साथ ले गया.

Advertisement

जबलपुर के एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि गोरा बाजार थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. उसका पति बच्चों को ले गया है और उनको नुकसान पहुंचा सकता है. पुलिस दल जांच में लगा दिया गया है. ऐसा ज्ञात हुआ है कि उसका पति जीसीयू है भोपाल में पदस्थ है, यह फैमिली का मामला है डिस्प्यूट समझ में आ रहा है बच्चों को किन  परिस्थितियों में अपने साथ ले गया है यह जांच का विषय है.

Advertisement