केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर पूजा अर्चना की

इंदौर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं. दोपहर 1:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीथमपुर के नेट्रेक्स हेलीपेड पहुंचे. जहां केंद्रीय गृह मंत्री शाह का स्वागत कर जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की. इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे. यहां से केंद्रीय मंत्री अमित शाह सीधे ब्राह्मण समाज के अराध्य देव भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव पहुंचे.

ये भी पढ़ें- ''अगर मैं देशद्रोही हूं तो मुझे गिरफ्तार करो'' : इंदौर में बोले कन्हैया कुमार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बताया गया कि जानापाव में भगवान परशुराम कैसे यहां पर तपस्या किया करते थे.

Advertisement

अमित शाह इंदौर के लिए रवाना हो गए

ये भी पढ़ें- बड़वानी : ताजियों की कलाकारी देखने के लिए उमड़ी भीड़, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जानापाव में किए गए विकास कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया गया. यहां मौजूद ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों से भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. लगभग आधा घंटा रुकने के बाद अमित शाह इंदौर के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
Topics mentioned in this article