इंदौर में 19 से 21 जुलाई तक G20 समिट, 9 देशों के श्रम मंत्री और उनके प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

श्रम और रोजगार सचिव ने बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने वाले जी20 जमावड़े के तहत बुधवार और बृहस्पतिवार को रोजगार कार्यसमूह (ईडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने इस बैठक की पूर्व संध्या पर इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हम जी20 के जरिये कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) को एक खाका तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए. यह खाका इस बात पर केंद्रित होगा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में किस तरह के हुनरमंद लोगों का अभाव है और इस कमी को दूर करने के लिए लोगों को कौन-से हुनर सीखने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित खाका तैयार करने के लिए जरूरी संसाधनों के साथ एक तकनीकी समूह गठित होगा. आहूजा ने कहा कि प्रस्तावित खाका कौशल विकास और सामाजिक हितों के भावी कदमों की बुनियाद बनेगा.

श्रम और रोजगार सचिव ने बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने वाले जी20 जमावड़े के तहत बुधवार और बृहस्पतिवार को रोजगार कार्यसमूह (ईडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक होगी.

उन्होंने कहा कि इस बैठक में स्वतंत्र रूप से अस्थायी कार्य और ऑनलाइन मंचों पर काम करने वाले कर्मियों (गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारी) से जुड़ी अर्थव्यवस्था, दोनों श्रेणियों के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ देने तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को टिकाऊ वित्तपोषण प्रदान करने जैसे विषयों पर पिछली तीन बैठकों में हुई चर्चा को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement

आहूजा ने बताया कि भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जी20 समूह के देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक होगी.

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में जी20 की तीन दिन की बैठक के अलग-अलग सत्रों में करीब 165 मेहमान भाग लेंगे जिनमें इस समूह के 20 राष्ट्रों और नौ आमंत्रित देशों के नुमाइंदों के साथ ही श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा के वैश्विक संगठनों के अधिकारी शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा और भी बहुत खास बातें हैं, जिनकी तैयारियां चल रही हैं

समिट के दौरान आगंतुकों को मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान और ऐतिहासिक विरासत से भी रूबरू कराया जाएगा. साथ ही मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में होगा और उन्हें शहर और आस-पास के पुरात्तव महत्व की इमारतों को दिखाने भी ले जाया जाएगा. वहीं 19 को मांडू का भ्रमण कराने ले जाया जाएगा.

20 और 21 जुलाई  को इंदौर का प्रतिष्ठित फ़ूड मार्केट 56 दुकान पर लेकर जाएंगे, जहां 56 के खानपान से भी रूबरू कराया जाएगा. साथ ही 22 जुलाई को हेरिटेज  वॉक रहेगी जो कृष्ण पुरी छतरी और राजवाड़ा तक होगा. जिसमें सभी डेलीगेट्स शामिल होंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article