सीएम शिवराज एग्जिट पोल आने से पहले पहुंचे बाबा ओंकारेश्वर के दरबार, महाकाल को भी लगाई थी अर्जी

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार मंदिरों में पहुंच कर जीत की कामना कर रहे हैं. शिवराज महाकाल के बाद अब ओंकारेश्वर मंदिर में अर्जी लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ओंकारेश्वर बाबा के पास

Shivraj Singh Chaouhan: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव मतदान के बाद से ही लगातार मंदिरों में अर्जी लगा रहे हैं. मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद लोगों पर अब रिजल्ट का इंतजार है. क्योंकि लगातार कहा जा रहा है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है तो, नेताओं की धड़कने भी तेज हो रही है. वहीं, 30 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (MP Elections Exit Polls) आने वाले हैं. ऐसे में लोगों को इससे जरूर अंदाजा होने वाला है कि, प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chaouhan) भी इसका इंतजार कर रहे होंगे. हालांकि, इससे पहले शिवराज ओंकारेश्वर के दरबार पहुंचे और जीत की कामना की.

शिवराज महाकाल के बाद ओंकारेश्वर में लगाई अर्जी

शिवराज सिंह चौहान जीत को लेकर जहां दावा कर रहे हैं. वहीं, वह मंदिरों में अपनी और पार्टी की जीत की अर्जी भी लगा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान इसी महीने उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में भी अर्जी लगाने गए थे. वहीं, इसके बाद उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वर शाहगंज, बुधनी होते हुए सलकनपुर पहुंचे. जहां सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां बिजासन देवी के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने यहां भी अपनी और बीजेपी की जीत की अर्जी लगाई. अब 30 नवंबर को एग्जिट पोल से पहले इंदौर में ओंकारेश्वर में भी अर्जी लगा दी है.

यह भी पढ़ेंः नतीजों के पहले ही विधायक बनने के बंट गए 'पर्चे', इस कार्ड के हैं खूब चर्चे

राजनीति सवालों को शिवराज सिंह ने टाला

दरअसल, शिवराज सिंह जब ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे तो उन्होंने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की और जीत की कामना की. हालांकि, यहां पर मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किये तो उन्होंने कहा कि, यह धर्मिक स्थान है यहां धार्मिक बात नहीं करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर के विस्तार और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की बात कही.

बहरहाल, देखना ये है कि एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने के संकेत मिलते हैं. क्या शिवराज सिंह की पूजा अर्चना काम आएगी. हालांकि, 3 दिसंबर को प्रदेश का सारा सच सामने आएगा जिसे जनता ने तय किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 30 साल बाद एमपी में महिला मुख्य सचिव, जानिए वीरा राणा की प्रोफाइल?

Topics mentioned in this article