...तो अब पराली की भी न्यूनतम मूल्य तय करेगी सरकार, प्रदूषण पर लगाम के लिए संसदीय समिति ने की ये सिफारिश

Prali Pollution in NCR: पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय समिति ने अपनी अनुशंसा पेश की है. अगर इस पर अमल होता है, तो जल्द ही किसानों के पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार अनाज की तरह अब पराली के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इससे किसान और पर्यावरण दोनों को ही लाभ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Parali Pollution: देश में अक्टूबर और नवंबर के महीने में हर वर्ष प्रदूषण चरम पर पहुंच जाता है. हालात इतने खराब हो जाते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में बिना मास्क के चलना भी मुश्किल हो जाता है. लिहाजा, इस पर लगाम लगाने के लिए संसद की एक समिति ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से पराली का बेंचमार्क यानी न्यूनतम मूल्य तय करने और धान की जल्द तैयार होने वाली फसल को अपनाने की सलाह दी है. साथ ही, समिति ने कहा है कि "रेड एंट्री" वाले किसानों के लिए एक निश्चित समय बाद इससे बाहर निकलने का भी प्रावधान होना चाहिए.  

समिति ने ये दिए हैं सुझाव

अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के अध्यक्ष मिलिंद मुरली देवड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा में एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित आयोग पर अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. समिति की अनुशंसा में कहा गया है कि आयोग को राज्य सरकारों से मशविरा कर पराली के लिए एक मानक न्यूनतम मूल्य तय करना चाहिए, जो एमएसपी की तरह किसानों को पराली की बिक्री पर एक निश्चित आय की गारंटी प्रदान करे. इसकी हर साल समीक्षा का भी सुझाव दिया गया है. अनुशंसा में कहा गया है कि जिन इलाकों में पराली के अंतिम उपभोक्ता नहीं हैं, वहां 20-50 किलोमीटर पर भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसानों पर पराली की ढुलाई का ज्यादा बोझ न पड़े.

Advertisement

पराली पर राष्ट्रीय नीति बनाने की सिफारिश

समिति ने कहा है कि पराली जलाने की एक प्रमुख वजह यह है कि धान की कटाई के बाद किसानों के पास रबी की फसल की बुवाई के लिए 25 दिन से ज्यादा का समय नहीं रहता है. ऐसे में पूसा-44 जैसी धान की जल्द तैयार होने वाली फसल को प्रोत्साहित कर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है. विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से रायशुमारी के बाद तैयार इस रिपोर्ट में कृषि अपशिष्ट से जैव ऊर्जा उत्पादन के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय नीति बनाने की भी सिफारिश की गई है. इस नीति को तैयार करने में कृषि मंत्रालय के साथ नवीन और नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, उद्योग, स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श का सुझाव दिया गया है.

किसानों को राहत देने का सुझाव

समिति ने "रेड एंट्री" के नियमों में भी कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं. उसने कहा कि यदि कोई किसान दोबारा पराली जलाने का दोषी नहीं पाया जाता है, तो एक निश्चित समय के बाद उसका नाम अपने-आप "रेड एंट्री" से हट जाना चाहिए. साथ ही, यह भी प्रावधान होना चाहिए कि किसान यदि पराली निष्पादन के लिए पर्यावरण अनुकूल तरीके अपनाता है, तो वह खुद भी अपना नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करवा सके.

यह भी पढ़ें- क्या है APAAR ID, जिसे नहीं बनाने पर भिंड कलेक्टर ने 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता कर दी निलंबित

समिति ने पराली जलाने संबंधी नियमों में कार्रवाई और जुर्माने से जुड़े कई प्रावधानों में स्पष्टता लाने का भी सुझाव दिया है. मसलन, उसने "छोटे और सीमांत किसान" की स्पष्ट परिभाषा की आवश्यकता पर जोर दिया है. इसके अलावा अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी स्पष्टता लाने की सिफारिश की गई है.

यह भी पढ़ें- Gwalior News: 'FIR दर्ज करो, कोई नौकरी नहीं खा जाएगा', पुलिसकर्मी पर भड़कीं पूर्व मंत्री, समर्थक बोला- यहां रह नहीं पाओगे