Indian Railways: मुंबई-पुणे रूट पर 2 जून तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, जानें Cancelled Trains की पूरी लिस्ट

Cancelled Trains: कई जरूरी ट्रेनें मुंबई और पुणे रूट पर 2 जून तक रद्द रहेंगी. इसकी पूरी लिस्ट रेलवे ने जारी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Trains (Generic)

Trains Cancelled from Mumbai: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मध्य रेलवे (Central Railways) ने मुंबई डिवीजन (Mumbai Division) में 28 मई से 2 जून तक कई ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें मुख्य रूप से मुंबई-पुणे रूट (Mumbai-Pune Route) पर चलने वाले ट्रेनें हैं. एक बयान जारी करते हुए भारतीय रेलवे ने कहा कि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग की सुविधा के लिए निर्धारित विशेष ब्लॉक के कारण यह निर्णय लिया गया है. एनआई कार्य रखरखाव कार्य में 24 कोच वाली ट्रेनों को समायोजित करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर प्लेटफॉर्म 10/11 का विस्तार शामिल है. 

रेलवे ने सहयोग के लिए की आग्रह

रेलवे ने अपने जारी किए बयान में यात्रियों से इन अस्थायी रद्दीकरणों की आवश्यकता को समझने और सहयोग करने का आग्रह किया. मध्य रेलवे ने लिखा, 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन का साथ दें.' बता दें कि इस बीजी रूट पर 28 मई से 2 जून के बीच कुल 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

मुंबई और पुणे के बीच 28 मई को ट्रेन नंबर 12126, Pune-Mumbai Pragati Superfast Express और ट्रेन नंबर 12125 Mumbai-Pune Pragati Superfast Express को रद्द किया गया है. 29 और 30 मई को भी इसी ट्रेन को रद्द किया गया है. 31 मई को इसके अलावा ट्रेन नंबर 12128 Pune-Mumbai Intercity Superfast Express को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Khargone: खाद, बीज और कृषि उपकरण के नाम पर किसानों से 5 लाख रुपये की ठगी, जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

Advertisement

1 जून को इस ट्रेन के साथ ट्रेन नंबर 12127, Pune-Mumbai Intercity Superfast Express, ट्रेन नंबर 12123, Mumbai-Pune Deccan Queen Superfast Express, ट्रेन नंबर 12124, Pune-Mumbai Deccan Queen Superfast Express, ट्रेन नंबर 11008, Pune-Mumbai Deccan Express, ट्रेन नंबर 11007, Mumbai-Pune Deccan Express, ट्रेन नंबर 11010, Pune-Mumbai Sinhagad Express और ट्रेन नंबर 11009, Mumbai-Pune Sinhagad Express को रद्द किया गया है. 2 जून को भी ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.

ये भी पढ़ें :- भोपाल बना कचरे की राजधानी! शुल्क लेने पर भी नहीं हो रही सफाई, आखिर किस काम के हैं 8500 कर्मचारी?

Advertisement