Sonia Gandhi as Leader of Opposition: शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee - CWC) की बैठक आयोजित हुई. इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को फिर से कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) का अध्यक्ष चुन लिया गया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से सीपीपी अध्यक्ष बनी हैं. वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी. जो इंसान पार्टी के लिए अपनी सारी खुशियां छोड़कर पार्टी की सेवा कर रही हैं, मैं उनको सैल्यूट करता हूं. उन्होंने अपनी तकलीफ को पीछे रख कर देश के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी.'
हमें न्योता नहीं तो क्यों जाए हम-वेणुगोपाल
पीएम मोदी के 9 जून के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जब हमें न्योता ही नहीं मिला, तो हमें क्या पता कि फॉरेन से कौन से अतिथि आ रहे हैं. हमें तो सिर्फ मीडिया से पता चल रहा है. हमें कोई इनविटेशन नहीं दिया गया है.'
ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh Liquor scam: लोकायुक्त की जांच शुरु, पूछा- कौन हैं शर्मा जी, बांगड़े साहब, पाण्डेय बाबू?
सांसदों के कारण ही हम हुए मजबूत-सोनिया गांधी
अपने संसदीय दल के अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर सोनिया गांधी न कहा, 'आप सभी ने एक बार फिर मुझ पर जो बड़ी जिम्मेदारी डाली है, उसके प्रति मैं गहराई से सचेत हूं. सबसे पहले मैं सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों का अभिनंदन करती हूं. आपने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कठिन चुनाव लड़ा है. आपने कई बाधाओं को पार किया है और बहुत प्रभावी ढंग से अभियान चलाया है. आपकी सफलता ने हमें लोकसभा में अधिक उपस्थिति और इसकी कार्यवाही में अधिक प्रभावी आवाज प्रदान की है, ये दोनों हमारी भागीदारी को अधिक ताकत देने में मदद करेंगे.'
ये भी पढ़ें :- SIMI मामले में ATS ने सीलबंद लिफाफे में पेश की इंटेलिजेंस रिपोर्ट, 11 जून को होगी अगली सुनवाई
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)