Ram Mandir Anniversary: 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा तो 11 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी वर्षगांठ? जानें वजह

Ayodhya Ram Mandir First Anniversary: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होने वाले हैं. इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट और यूपी सरकार खास तैयारियां कर रही है. वर्षगांठ समारोह की खास बात ये है कि इसे 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी को मनाया जाएगा. इसके पीछे भी एक खास और ठोस वजह है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ram Mandir Pran Pratistha: इस दिन मनाया जाएगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सालगिरह

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Date: रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ होने वाली है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धूमधाम से गई थी. इसे अब एक साल पूरे होने वाले हैं. पहले वर्षगांठ को लेकर अयोध्या (Ayodhya) में खास तैयारियां चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) भी इस आयोजन को खास बनाना चाहता है. लेकिन, एक खास बात है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) की वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि सालगिरह 10 दिन पहले क्यों मनाई जा रही है.

इस वजह से 11 जनवरी को मनाई जाएगी वर्षगांठ

अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह 11 जनवरी को मनाई जाएगी. दरअसल, हिन्दू पंचांग के अनुसार, 22 जनवरी 2024 के दिन पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी की तिथि थी. इस साल ये खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ रही है. ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव इसी दिन मनाया जाएगा. यह उत्सव 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा.

Advertisement

सीएम योगी करेंगे खास पूजा-अर्चना

प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के दिन, यानी 11 जनवरी को सीएम योगी खास पूजा करने वाले हैं. उनके तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंचकर रामलला का अभिषेक और पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान अयोध्या में रामलीला मंचन सहित कई धार्मिक और सांस्कृतिक
कार्यक्रम भी होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बेंगलुरु में होगा मध्य प्रदेश महोत्सव, आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में दिखेगी MP के पर्यटन व संस्कृति की झलक

Advertisement

देश-विदेश से आमंत्रित हुए लोग

श्री रामजन्मभूमि तिर्थ न्यास ट्र्ट की ओर प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है. ट्रस्ट ने इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोगों को आमंत्रित किया है. यही नहीं, लगभग सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों को भी निमंत्रण दिया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में योगी आदित्यनाथ को न्योता भेजा गया है.

ये भी पढ़ें :- MahaKumbh 2025: भारी भीड़ के दौरान 'संगम' की इस तरह होगी निगरानी और सुरक्षा, भोपाल में बनाया गया स्पेशल Fire Safety Boat