Ram Mandir News: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला, प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित हो जाएंगे. जिसको लेकर पूरे देश में अलग ही माहौल बना हुआ है. देश के हर प्रदेश, शहर में राम भक्त बेसब्री के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर में 600 किलो का घंटा लगने जा रहा है. अयोध्या में लगने वाले इस घंटे को (Ayodhya Ram Mandir Bell) तमिलनाडू के रामेश्वरम में तैयार करके लाया गया है.
ये भी पढ़ें MP Art Literature and Music Festival: जबलपुर में जलम का शुभारंभ, 600 से ज्यादा कलाकार होंगे शामिल
अभी इस घंटे को अयोध्या की कार्यशाला में रखा गया है
इस 600 किलो के घंटे को जल्द ही मंदिर में लगा दिया जाएगा. अभी अयोध्या की कार्यशाला में इस घंटे को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है. देश का माहौल इस समय राममय हो चुका है. जगह-जगह कलश यात्रा निकाली जा रही हैं. हर प्रदेश से अयोध्या में कुछ ना कुछ भेजा जा रहा है. छत्तीसगढ़ से भी कई कुंतल चावल अयोध्या भेजा जा चुका है. छत्तीसगढ़ को प्रभु राम का ननिहाल माना जाता है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों में दिख रहा है गजब उत्साह
उत्तर प्रदेश सरकार भी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बेहद खास तैयारी कर रही है. 22 जनवरी वाले दिन अयोध्या में लाखों लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर यूपी सरकार अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इस तारीख का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इन दोनों प्रदेशों के लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें कुंडेश्वर मंदिर बना राजनीति का अखाड़ा, 6 साल बाद भी नहीं हो सका कार्यकारिणी चुनाव, जानें क्या है वजह?