RahuI Gandhi Vote Chori: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी (Vote Chori) का दावा किया है. बिहार चुनाव में 6 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के पहले दिन राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में 'The H-Files' प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने वोट चोरी में जिस ‘माथेउस फेरोरो (Matheus Ferroro)' को ब्राजील की मॉडल बताया, अब फैक्ट चेक में इस ब्राजीलियन मॉडल के नाम Matheus Ferroro को लेकर कुछ और ही सच्चाई सामने आई है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम': हरियाणा में 22 वोट दे गई ब्राज़ीलियाई मॉडल! अब बिहार चुनाव 2025 की बारी?
राहुल गांधी की वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा कि
“ब्राज़ील के नागरिक माथेउस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक, 22 नामों से वोट डाला. कमाल है @ECISVEEP. क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई थी?” लेकिन राहुल गांधी व कांग्रेस के ब्राजील मॉडल माथेउस फेरोरो के नाम की जब जांच-पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही सामने आई. यह फोटो Unsplash, Pexels जैसी वेबसाइटों पर उपलब्ध है और इस फोटो को फोटोग्राफर Matheus Ferroro ने अपलोड किया है.
RahuI Gandhi Vote Chori Brazilian Model Matheus Ferroro
Photo Credit: @INCKerala
असल में माथेउस फेरोरो नाम मॉडल का नहीं बल्कि ब्राजील के फोटोग्राफर का है. राहुल गांधी द्वारा हरियाणा की मतदाता सूची में दिखाई गई इस महिला का वास्तविक नाम क्या है, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. यह फोटो गलत इस्तेमाल केवल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतदाता सूची में ही नहीं, बल्कि LinkedIn पर भी खूब हो रहा है.
LinkedIn पर इस नाम से कई फर्जी आईडी (Fake IDs) बनाई गई हैं. कुछ प्रोफाइल्स में इसे Meta (Facebook) की इंदौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया गया है. यही नहीं, कुछ फर्जी LinkedIn प्रोफाइल्स में इसे L&T कंपनी की क्लाउड इंजीनियर, अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी की ऑफिस मैनेजर, और मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर तक बताया गया है.
Photo Credit: https://unsplash.com/@matheusferrero
फोटो की पड़ताल में यह भी सामने आया कि यह फोटो कई रॉयल्टी फ्री इमेज एजेंसियों पर भी मौजूद है. यह इमेज कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी इस्तेमाल की गई है. जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह फोटो ब्राजील के फोटोग्राफर Matheus Ferroro ने करीब आठ साल पहले खींची थी. इस महिला का सही नाम अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि अब यह फोटो फर्जी प्रोफाइल्स और नकली वोटर आईडी कार्ड्स में बार-बार इस्तेमाल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी