Punjab Bypoll Result 2024: पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) , चब्बेवाल (chabbewal) और गिद्दड़बाहा (Giddarbaha) सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा की जीत
डेरा बाबा नानक सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को हराया. यहां गुरदीप सिंह रंधावा को कुल 59,104 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 53,405 वोट मिले. इस तरह यहां आप के उम्मीदवार ने इस मुकाबले में करीब 5,699 वोटों से जीत दर्ज की.
चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार की बड़ी जीत
चब्बेवाल विधानसभा सीट पर आप के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को हराते हुए 28,690 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. डॉ. इशांक कुमार को कुल 51,904 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को केवल 23,214 वोट प्राप्त हुए.
गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों का दबदबा
गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 21,969 वोटों के अंतर से हराया. हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को कुल 71,644 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 49,675 वोट प्राप्त हुए.
बरनाला से कांग्रेस ने बचाई इज्जत
बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों काला ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को कड़े मुकाबले में हराया. कुलदीप सिंह ढिल्लों काला ढिल्लों को कुल 28,254 वोट मिले. वहीं, आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 26,097 वोट मिले. यानी यहां कांग्रेस ने इस सीट पर 2,157 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही.
जीत पर केजरीवाल ने दी बधाई
पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है. पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सभी को बधाई.
पंजाब उपचुनाव का संदेश
आम आदमी पार्टी की इस जीत से यह स्पष्ट हुआ है कि राज्य में पार्टी की लोकप्रियता बरकरार है. उपचुनावों के नतीजे आगामी चुनावों के लिए पार्टी के मनोबल को मजबूत करेगी. इस उपचुनाव के परिणाम ने यह भी दिखाया कि राज्य की जनता ने आप सरकार की नीतियों और प्रदर्शन पर अपना भरोसा कायम रखा है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने बरनाला सीट पर जीत के जरिए अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है.
ये भी पढ़ें- Vijaypur By Election Result: 5 पॉइंट्स में समझिए BJP की क्यों हुई हार, कांग्रेस ने कैसे बचायी साख?