पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल आते ही पुलिस ने शुरू की जांच

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम रखे जाने की धमकी का मेल मिला है. इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसका एक मेल आते ही हड़कंप मच गया. चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत परिसर की तलाशी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि अदालत परिसर के अधिकतर हिस्सों को खाली करा लिया गया है और फिलहाल वहां आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

दरअसल देश के अलग-अलग जगहों में बम रखे और बम से उड़ाने की धमकी की खबरें आती हैं. इस बीच चंडीगढ़ में उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल गई. गुरुवार को धमकी भरा मेल आया और हाईकोर्ट में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया. 

चंडीगढ़ पुलिस के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-मध्य) उदयपाल सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय को एक ई-मेल मिला जिसमें दावा किया गया कि परिसर में एक आईईडी लगाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने गहन तलाशी शुरू की.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को अंबाला में उपायुक्त के कार्यालय को भी बम रखे जाने की धमकी के बाद कुछ समय के लिए खाली कराया गया था. यह धमकी बाद में एक अफवाह निकली. इसके बाद यहां लोगों ने राहत की सांस ली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें बसवराजू... अंडर ग्राउंड हो गया था, LTTE ने गुरिल्ला और विस्फोटकों की ट्रेनिंग देकर बना दिया था खतरनाक

ये भी पढ़ें Live Video: ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने

Advertisement
Topics mentioned in this article