विज्ञापन

PM Modi In NDTV World Summit: दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है- PM मोदी

NDTV World Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 का आगाज किया और कहा कि आज भारत हर क्षेत्र और हर सेक्टर में तेजी से काम कर रहा है.

PM Modi In NDTV World Summit: दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है- PM मोदी

PM Modi In NDTV World Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को NDTV वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) में शामिल हुए. उन्होंने इस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है.

NDTV World Summit को संबोधित करते हुए PM ने कहा, जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है. चुनौतियां भारत के सामने भी हैं. एक सेन्स ऑफ पॉजिटिविटी यहां है, इसे हम फील कर रहे हैं. हर सेक्टर, क्षेत्र में भारत तेजी के साथ काम कर रहा है. 

पूरी सरकारी मशीनरी के साथ काम कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में जो बदलाव आया है, आप भी नोटिस कर रहे हैं. हर सरकार पिछली सरकारों से कामों से तुलना करती है. अंतर को अपनी उपलब्धि मान लेती है. हम भी कभी इस रास्ते पर चलते थे. वो स्वाभाविक था. लेकिन हमें वो रास्ता रास नहीं आ रहा है. अब ये नहीं कि हमने क्या पाया , लक्ष्य है आगे कहां पहुंचना है. नया एप्रोच लेकर पूरी सरकारी मशीनरी के साथ काम कर रहे हैं. 

जनशक्ति से राष्ट्रशक्ति का निर्माण

पीएम ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी इसी सोच को दिखाता है. विकसित भारत के संकल्प से आज भारत से 140 लोग जुड़ गए हैं. सरकार ने इस पर काम शुरू किया तो लाखों लोगों ने अपने सुझाव देने शुरू किए जनता से सुझाव मिले, इसके आधार पर काम शुरू किया. जनशक्ति से राष्ट्रशक्ति के निर्माण का सबसे बड़ा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें बीजेपी के इस सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दायर चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने अपनाया कड़ा रूख

हर सेक्टर में एआई का उपयोग

इस कार्यक्रम में PM ने ये भी कहा कि दुनिया का वर्तमान और भविष्य एआई से जुड़ा है. लेकिन भारत के पास डबल एआई की एडवांटेज है. दूसरी एआई है एस्पिरेशनल इंडिया. पीएम ने कहा कि जब एस्पिरेशनल इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत मिलती है तो विकास की गति बढ़ती है. भारत हर सेक्टर में एआई का उपयोग बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें MP: फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी! महिला समेत 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM Modi in NDTV World Summit: भारत के 10 साल के काम पर हुई चर्चा, पीएम मोदी ने कहा-जो सपने देखे हैं, उसमें न चैन है न रात
PM Modi In NDTV World Summit: दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है- PM मोदी
Indian Railways cancel the deal for 100 Vande Bharat trains with this company know how much it costs for one Vande Bharat
Next Article
Indian Railways: आखिर क्यों रेलवे ने रद्द कर दी 100 Vande Bharat ट्रेनों की डील, जानें- एक ट्रेन सेट को बनाने में कितना आता है खर्च
Close