Modi 3.0: स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत इन 34 बीजेपी नेताओं की मंत्रीपद से छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Modi Government Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल 34 बीजेपी नेताओं को इस बार की सरकार में मौका नहीं दिया है. इनमें स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

NDA Government Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण (Third Time PM) किया और इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. लेकिन, मोदी 2.0 के 34 ऐसे मंत्री थे, जिनको इस बार मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में जगह नहीं मिल पाई. इनमें से कई चेहरे ऐसे रहे जो इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni), महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

इन दिग्गजों को सरकार में नहीं मिली जगह

मोदी 3.0 में जिन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. उसमें स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे और नारायण राणे का नाम शामिल हैं. इसी तरह से अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को भी कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.

Advertisement

जीतने के बाद भी नहीं बनाए गए मंत्री

अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर और नारायण राणे तो ऐसे नेता हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर भारी मतों से विजयी हुए हैं. इसके बाद भी उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है. जबकि, साध्वी निरंजन, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि, पार्टी ने मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह (Gen VK Singh), जॉन बारला और अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) को इस बार टिकट नहीं दिया.

Advertisement

इन 34 बड़े नेताओं की हुई छुट्टी

नरेंद्र मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में अब जिन 34 चेहरों को आप नहीं देख पाएंगे उनमें अर्जुन मुंडा (Arjun Munda), स्मृति ईरानी (Smriti Irani), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), नारायण तातु राणे (Narayan Rane), राज कुमार सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala), फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste), अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह, दानवे रावसाहेब, निरंजन ज्योति, संजीव कुमार बालियान, राजीव चन्द्रशेखर (Rajiv Chandrasekhar), भानु प्रताप सिंह, दर्शना हरदोश, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, कैलाश चौधरी, रामेश्वर तेली, नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय कुमार, कपिल पाटिल, सुभाष सरकार, प्रतिमा भौमिक, भागवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती पवार, बिश्वेश्वर टुडू, डॉ. मुंजापारा, जॉन बारला, निशीथ प्रमाणिक शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश समेत 7 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा, छिंदवाड़ा के अमरमाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को होगा मतदान

यह भी पढ़ें - Exclusive: MP बृजमोहन के इस्तीफे के बाद साय सरकार में नए चेहरे को मिलेगा मौका, रेस में ये बड़े नाम?

Topics mentioned in this article