''हमें अतीत की हर कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है'', नए संसद भवन में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि आज जब हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं, तब हमें अतीत की हर कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि आज जब हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज नए संसद भवन में हुई. आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में आयोजित होगी. पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के अवसर पर कहा, ''नए संसद भवन का ये प्रथम और ऐतिहासिक सत्र है. मैं सभी माननीय सांसदों और देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.''

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, मेडिकल की पढ़ाई में इन छात्रों को मिलेगा 5% आरक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं, तब हमें अतीत की हर कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है. हम यहां से हमारे आचरण, वाणी और संकल्पों से जो भी करेंगे, वो देश के लिए, हर नागरिक के लिए प्रेरणा का कारण बनना चाहिए. हम सबको इस दायित्व को निभाने के लिए भरसक प्रयास भी करना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है. आज वह दिन है जब हम कहते हैं 'मिच्छामी दुक्कड़म', इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है. मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहना चाहता हूं.''

Advertisement

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 15 जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article