Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में 5 आतंकियों की पहचान, यहां से है दहशतगर्दों का कनेक्शन, जानिए कौन हैं कायर

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए. बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने का भी निर्णय लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pahalgam Attack: आतंकियों की हुई पहचान!

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में शामिल पांच आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. इनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने आतंकी हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. जांच एजेंसियों ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की, जिनके नाम आसिफ फौजी (उपनाम मूसा), सुलेमान शाह (उपनाम यूनुस) और अबू तल्हा (उपनाम आसिफ) हैं. इसके अलावा, घाटी के दो अन्य आतंकवादियों की भी पहचान की गई, जिनमें अदिल गुरी, अनंतनाग के बिजबेहरा का स्थानीय निवासी, जो 2018 में पाकिस्तान गया था और पुलवामा का अहसन शामिल हैं. अहसन भी 2018 में पाकिस्तान गया था.

पाकिस्तान कनेक्शन Pahalgam Terror Attack Pakistan Connection

जांचकर्ताओं की मानें तो कश्मीरी आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान से वर्षों के प्रशिक्षण के बाद भारत में घुसपैठ करके आए थे, लेकिन फौजी और शाह कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे और पहले भी पूंछ सहित अन्य हमलों में शामिल थे. यह भी जानकारी सामने आई कि आतंकवादियों ने हमले के दौरान विशेष रूप से पुरुषों को धार्मिक पहचान साबित करने को कहा था.

Advertisement

Medical Education in Hindi: देश में पहली बार! जबलपुर के डेंटल कॉलेज में मेडिकल की क्लास हिंदी भाषा में

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने हमले के बाद तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं. इसके साथ-साथ इनकी सूचना देने वाले को 20-20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक हमलावर की पहचान मूसा के रूप में की है. अधिकारी ने कहा कि वह संभवतः मई 2024 में पूंछ में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुए हमले में भी शामिल था.

Advertisement

Anti Naxal Operation CG: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर में बड़े एक्शन की खबर, आइए जानिए अब तक के प्रमुख ऑपरेशन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम श्रीनगर में तैनात है ताकि गहन जांच की जा सके. इसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल विजय सखारे कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि संघीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने पहले ही जांच अपने हाथ में ले ली है, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मदद कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के एक सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी की भूमिका की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कसूरी को इस साल 2 फरवरी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि "कश्मीर 2 फरवरी, 2026 तक 'पवित्र भूमि' बन जाएगा" और "आने वाले दिनों में मुजाहिदीन अपने हमले तेज कर देंगे और कश्मीर आजाद हो जाएगा".

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: कायराना हरकत! पहलगाम आतंकी हमले पर CM मोहन यादव ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े