विज्ञापन

Anti Naxal Operation CG: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर में बड़े एक्शन की खबर, आइए जानिए अब तक के प्रमुख ऑपरेशन

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की घाेषणा लगभग साल भर पहले हुई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा. इस तय लक्ष्य काे पाने के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है.

Anti Naxal Operation CG: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर में बड़े एक्शन की खबर, आइए जानिए अब तक के प्रमुख ऑपरेशन
Anti Naxal Operation CG: नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते कदम

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh-Telangana Border: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर में सुरक्षा बलों का बड़ी मूवमेंट देखा गया है. तेलंगाना के चेरला, वेंकटपुरम और एक अन्य थाना क्षेत्र से गुट्टा पहाड़ी को घेरने के लिए फोर्स निकली है. बताया जा रहा है कि दो दिनों से लगातार जवान जंगल में दाखिल हो रहे हैं. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सरहद पर मौजूद ऊंचे पहाड़ में अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी यह भी मिली है कि पहाड़ की चोटी पर मौजूद नक्सलियों पर चौपर से गोलियां दागी जा रही हैं. वहीं नीचे जवानों ने पूरे पहाड़ को घेरकर रखा है. यहां 100 से ज्यादा माओवादी मौजूद हैं, जिसमें टॉप कैडर के नक्सली भी शामिल हैं. इसी रेंज में बीजापुर का नम्बी, नाडपल्ली की पहाड़ी भी आती है. हालांकि अधिकारी अब भी मुठभेड़ से इंकार कर रहे हैं.

जारी है बड़ा अभियान, इतने नक्सली ढ़ेर Naxal Encounter on Chhattisgarh-Telangana Border

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि दल जब दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित करेगुट्टा की पहाड़ी वाले इलाके में था तब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अभी तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किये हैं. मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है.

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक है. इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायक भूमिका में है.

उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर एक के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर सोमवार को अभियान शुरू किया गया था. यह अभियान लगातार कुछ दिनों तक चलेगा.

पिछले कुछ महीने में बड़े एक्शन देखने को मिले हैं

कुछ दिनों पहले 21 अप्रैल को ही बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र इलाके में माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान 3 लाख का इनामी नक्सली वेल्ला वाचम मारा गया था. नक्सली वेल्ला वाचम गुंडीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था. वह बीते दिनों हुई अंबेली ब्लास्ट की वारदात में शामिल था. वहीं बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नक्सल ऑपरेशन तेज हुआ है. अबूझमाड़ के जंगलों में फोर्स ने घुसकर नक्सलियों के मांद पर प्रहार करने का काम किया है. साल 2024 और साल 2025 में अब तक कई बड़े नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने माओवादियों पर बड़ा प्रहार किया है. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले महीने ही कहा था कि राज्य में पिछले डेढ़ महीने में 325 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.

सीएम साय ने कहा था कि हमारी एक साल पुरानी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सल समस्या के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को खत्म करने का संकल्प लिया है.

ऐसे हो रहा है सफाया, ये रहे कुछ बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की घाेषणा लगभग साल भर पहले हुई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा. इस तय लक्ष्य काे पाने के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. आए दिन हाे रही मुठभेड़ाें से नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं. नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलाें को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है.

साल 2025 में हुई नक्सली मुठभेड़

  • 5 जनवरी 2025 को अबूझमाड़ के जंगल में एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सली ढेर.
  • 12 जनवरी 2025 को बीजापुर के मद्देड़ इलाके में एनकाउंटर में दो महिला समेत पांच नक्सली मारे गये थे. 
  • 16 जनवरी 2025 को बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर और मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें फोर्स ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था. 
  • 21 जनवरी 2025 को गरियांबद जिले में 14 नक्सली मारे गये थे.
  • 2 फरवरी 2025 को बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का जंगल में मुठभेड़ में जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया था. 
  • 9 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में 31 नक्सली ढेर.
  • 20 मार्च को बीजापुर में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 26 और कांकेर मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं. इस तरह 20 मार्च को कुल 30 नक्सली मारे गये.
  • 25 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये थे. इसमें इनामी नक्सली सुधाकर भी मारा गया था.  
  • 29 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा के केरलापाल इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए. इनमें 40 साल वर्षीय 25 लाख रुपये का एसजेडसी मेंबर इनामी नक्सली जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया. वह झीरम हत्याकांड में भी शामिल था. वह नक्सलियों के दरभा डिवीज़न कमेटी का इंचार्ज था.  

इसी तरह पिछले वर्ष 2024 में कुल 16 मठभेड़ाें में 203 नक्सलियाें के सफाया करने का सर्वाधिक रिकार्ड बनाया था. वर्ष 2025 में मारे जा रहे नक्सलियाें के आंकड़े काे देखते हुए कहा जा सकता है कि बस्तर संभाग नक्सलियाें के सफाये की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें : एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close