"हमारा हाल भी गाजा-फिलिस्तीन के जैसा होगा", भारत-पाक रिश्तों पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Comment on Indo-Pak Relations: जम्मू कश्मीर के बड़े नेता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने को लेकर बातचीत नहीं की गई, तो हमारा हाल भी फिलिस्तीन और गाजा की तरह होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Farooq Abdullah on Indo-Pak Relations: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों (India-Pakistan Relations) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर समय रहते भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर दोनों देशों में बातचीत नहीं हुई, तो इसका परिणाम फिलिस्तीन और गाजा (Palestine and Gaza) की तरह ही होगा. बता दें कि गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग (Israel-Hamas War) जारी है. जिसमें अभी तक करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान संबंधों पर टिप्पणी की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान "हम अपने दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन अपने पड़ोसी नहीं" को कोट करते हुए कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू नहीं होती, तो हमारा हाल भी गाजा की तरह होगा.

Advertisement

अब्दुल्ला ने सरकार की आलोचना की

फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और विवादों को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए. लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक कोई बातचीत नहीं की. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वे भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन ऐसे क्या कारण हैं कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम बातचीत के जरिए समाधान नहीं ढूंढते हैं, तो हमारा हाल भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा, जिस पर इजरायल बमबारी कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - विरोध भगवान का है या अपने नाम का... रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' में नहीं जाएंगे येचुरी, विहिप ने साधा निशाना

Advertisement

ये भी पढ़ें - CM विष्णु देव साय का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा फ्री चावल