Vande Bharat Updates: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के साथ यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा में चार चांद लगा दिए. अब ये सुविधा और भी अधिक अपडेट होने वाली है. रेलवे अद्भुत सुविधाओं के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का नया मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसे सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai-Ahmedabad Vande Bharat Express) के बीच चलाया जाएगा. इसके बाद ये मुंबई से चलने वाली तीसरी वंदे भारत होगी. नई सुविधाओं के साथ नई वंदे भारत यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा के लिए हमेशा से जाना जाता है.
इन सुविधाओं को किया जाएगा अपडेट
नई और अपडेटेड वंदे भारत यात्री सुरक्षा और आराम बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी. नई वंदे भारत में बेहतर सीटें होगी और नया ट्रेन पहले वंदे भारत की तुलना में तेज यात्रा कर सकेगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मिनट से कम समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को हासिल कर लेगी. जो अब तक की कभी वंदे भारत ट्रेनों से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें :- Kawardha: तेंदूपत्ते ने ले ली जान... ये है 16 महिलाओं और तीन बच्चों के मौत की इनसाइड स्टोरी
ये होगी रूट और टाइमिंग (New Vande Bharat Train Route and Timing)
नई वंदे भारत ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. नए मॉडल वाली वंदे भारत मुंबई से अहमदाबाद के सफर को पांच घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी, जो इस रूट पर पहले चलने वाली वंदे भारत से 45 मिनट कम है. अभी इस रूट पर वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलती है. ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होकर सुबह 11.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. हालांकि रेलवे ने अभी तक नई वंदे भारत के संचालन की तारीख की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें :- Indian Railways: हर सफर में सिर्फ इतने पैसे खर्च कर पाएं 10 लाख रुपये तक का बीमा, यहां जानें पूरी जानकारी