New CJI: भारत के 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई, शपथ लेते ही मां के छुए पैर, पीएम मोदी समेत पूरी कैबिनेट हुई शामिल

New Chief Justice of India: जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वे सुप्रीम कोर्ट के 52वें सीजेआई हैं. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत पूरी केंद्रीय कैबिनेट शामिल हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के नए सीजेआई के रूप में बीआर गवई ने ली शपथ

BR Gavai New CJI: भारत को नया चीफ जस्टिस मिल गया है. जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने आज, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. बता दें कि वे सुप्रीम कोर्ट के 52वें सीजेआई बने हैं. देश के इस अहम पद पर बैठने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया. CJI पद की शपथ लेते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी मां कमलताई गवई के पैर छुए. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, अमित शाह समेत पूरी केंद्रीय कैबिनेट भी शामिल हुई.

क्यों खास है जस्टिस गवई का शपथ ग्रहण?

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लिया है. ये पहले बौद्ध सीजेआई हैं. बता दें कि आजादी के बाद वह देश में दलित समुदाय से दूसरे सीजेआई हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर उनका कार्यकाल छह महीने का ही होगा.

Advertisement

सीजेआई गवई ने ली चीफ जस्टिस पद की शपथ

इन मामलों में रहे हैं अहम

जस्टिस गवई ने 1990 के बाद मुख्य रूप से बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेचं में प्रैक्टिस की, जिसमें संवैधानिक और प्रशासनिक कानून विशेष क्षेत्र रहे. वह नागपुर नगर निगम, अमरावती नगर निगम और अमरावती विश्वविद्यालय के लिए स्थायी वकील रहे. इसके अलावा, उन्होंने सीकोम, डीसीवीएल जैसी विभिन्न स्वायत्त संस्थाओं और निगमों, विदर्भ क्षेत्र की कई नगर परिषदों के लिए नियमित रूप से पैरवी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सीएम मोहन यादव की निवेशकों से वन टू वन चर्चा, बेंगलुरु में 2100वें मेट्रो कोच के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

Advertisement

जस्टिस गवई का जीवन परिचय

भारत के नए CJI जस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उन्होंने 16 मार्च 1985 को वकालत शुरू की. शुरुआती सालों में उन्होंने बार. राजा एस. भोसले (पूर्व महाधिवक्ता एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश) के साथ 1987 तक कार्य किया. इसके बाद 1987 से 1990 तक उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस की.

ये भी पढ़ें :- शादी की बारात में दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार थी दुल्हन, इस पुरानी परंपरा को किया पुनर्जीवित

Topics mentioned in this article