Nagpur Blast News: महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव गांव के पास एक सौर विस्फोटक कंपनी में हुए विस्फोट की चपेट में आकर रविवार सुबह नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे. यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ है. गौरतलब है कि यह कंपनी सुरक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाने का काम करती है.
दुर्घटना पर डिप्टी सीएम फडणवीस ने जताया दुख
हादसे के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई है. मैं दिवंगत को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, कमलनाथ ने दिया इस्तीफा
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा 5-5 लाख का मुआवजा
डिप्टी सीएम फड़णवीस ने आगे लिखा कि इस दुखद अवसर पर राज्य सरकार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने आगे लिखा कि नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी, कलेक्टर खुद मौके पर हैं. इस घटना में मरने वालों के वारिसों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की सहायता देगी. इसे मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे ने मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ेंः
MP News: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने अपने पद से दिया इस्तीफा