Monsoon 2025: मौसम विभाग (IMD) की ओर से मानसून को लेकर अपडेट जारी कर दिया गया है. विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है, जबकि आमतौर पर यह पहली जून को दस्तक देता है. मौसम विभाग ने बताया है कि 2009 के बाद यह पहला अवसर है जब केरल में मानसून का आगमन समय से काफी पहले हुआ है. बताया जा रहा है कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे के भीतर सामान्य तिथि से पहले प्रवेश करेगा. मानसून 1 जून की सामान्य तिथि से 8 दिन पहले पहुंच चुका है. यह 2009 के बाद अब तक का सबसे जल्दी आने वाला मानसून है. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किए हैं. आइए जानते हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 24 मई के लिए भारी बारिश और भीषण गर्मी के लिए दो तरह के रेड अलर्ट जारी किए हैं. गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है. इन राज्यों में अगले सात दिन तक भारी बारिश के अनुमान है. 28 राज्यों में आंधी-बारिश-ओले का अलर्ट है. जबकि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 27 मई तक गर्म हवाओं के चलते रेड अलर्ट है.
कल भारी बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में कई पेड़ उखड़ गए, जिसके बाद सफाई का काम जारी है. वहीं MD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान यानी जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बाड़मेर में भी 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आज बीकानेर संभाग में शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर नजर डालें तो शाम के समय आंधी तूफान विकसित होने की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी धूल भरी आंधी आने की संभावना है और हवा की गति को देखें तो 50-60 किलोमीटर तक की संभावना है."
छत्तीसगढ़ में प्री मानसून का अलर्ट जारी किया गया है, 7 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें : Nautapa 2025: नौतपा इस दिन से इस तारीख तक! क्या करें क्या नहीं? सूर्य देव कैसे होंगे खुश, ये पेड़ लगाइए
यह भी पढ़ें : Monsoon 2025: MP के सीहोर में मानसून की एंट्री कब? मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, किसानों को बुवाई को लेकर दी सलाह
यह भी पढ़ें : Women Commandos: नक्सलियों के खात्मे के बीच, 'दंतेश्वरी लड़ाके' की कहानी; सरेंडर के बाद मोर्चे पर जुटीं
यह भी पढ़ें : COVID-19: फिर बढ़ने लगे हैं कोविड के मामले; हेल्थ एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, पूरी है तैयारी; दिशा निर्देश जारी