United National Liberation Front (UNLF) signed a peace agreement : पिछले कई वर्षों से भारत के पूर्वोत्तर राज्य (Northeast States) उग्रवादी संगठनों (Militant Organization) की हिंसाओं से जूझ रहे थे. लेकिन आज सरकार के प्रयासों से एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसकी घोषणा खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने की है. अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए ये जानकारी दी है. इसको लेकर गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भी आभार जताया है. आइए जानते हैं आखिर गृह मंत्री ने क्या कुछ शेयर किया है.
सरेंडर किए गए हथियारों का जखीरा
Photo Credit: अमित शाह के सोशल मीडिया हैंडल से
ऐतिहासिक उपलब्धि : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि "ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के मोदी सरकार के अथक प्रयासों में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है क्योंकि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) ने नई दिल्ली में आज एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं."
हथियाार डालने वाले यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट समूह के सदस्य
Photo Credit: अमित शाह के सोशल मीडिया हैंडल से
छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है यह समझौता : अमित शाह
वहीं एक अन्य पोस्ट में अमित शाह ने लिखा है कि "भारत सरकार और मणिपुर सरकार द्वारा यूएनएलएफ के साथ आज जो शांति समझौता हुआ है, वह छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण (विजन) को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. पीएम का दृष्टिकोण सर्वसमावेशी विकास और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने का है."
यह भी पढृें : CG News : खतरे में नदियां, अवैध-निरंकुश तरीके से हो रहा रेत खनन, जिम्मेदार क्यों नहीं ले रहे एक्शन?