Manipur Militants Attack: मणिपुर में कथित कुकी उग्रवादियों का हमला, CRPF के 2 जवान शहीद, कई घायल

Manipur Kuki Militant Attack: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उग्रवादियों ने पोस्ट को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kuki militants attack in Manipur: इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं

Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) में वोटिंग (Voting) खत्म होने के कुछ घंटे बाद कुकी उग्रवादियों ने हमला (Manipur Attack) कर दिया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल भी हुए हैं. ये जवान बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं. मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने इस हमले की जानकारी दी और बताया कि ये हमला आधी रात को हुआ है.

बताया जा रहा है इस धमाके की चपेट में आकर चार जवान घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई. अन्य घायल जवानों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

रात 12 बजे शुरू हुई गोलीबारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उग्रवादियों ने पोस्ट को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और देर रात लगभग सवा दो बजे तक जारी रही. आतंकवादियों ने इस दौरान बम भी फेंके, जिनमें से एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी में फट गया. अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवानों को आईआरबीएन शिविर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. 

ये भी पढ़ें Ration card: 1 मई राशन कार्ड धारकों के लिए होने जा रहा है खास, सरकार उठा रही है बड़े कदम...इस तरह बदल जाएंगे नियम

Advertisement

4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे

सात चरण के आम चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती चरण में कुल मतदान 62 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया. अगले दौर का मतदान 7 मई को होगा. वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें Dantewada: नक्सलियों ने जनपद पंचायत सदस्य के पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम 

Advertisement