Advertisement

मैं सबसे बड़ा हूं, सबसे आखिर में जाऊंगा... उत्तरकाशी सुरंग से निकले ये 'गब्बर सिंह' विलेन नहीं हीरो हैं!

गब्बर सिंह के भाई जयमाल सिंह नेगी ने राहत की सांस लेते हुए बुधवार को NDTV को बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं इसलिए मैं बाहर आने वाला आखिरी व्यक्ति होऊंगा.' मंगलवार रात को सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
Read Time: 12 mins
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी

Uttarkashi Tunnel Rescue: बीती रात उत्तरकाशी (Uttarkashi) की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. न सिर्फ उत्तराखंड (Uttarakhand) बल्कि पूरा देश खुशियां मना रहा है. बचाव अभियान (Rescue Operation) से जुड़े लोगों और मजदूरों के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं. इस बीच टनल (Tunnel) में फंसे एक मजदूर गब्बर सिंह नेगी (Gabbar Singh Negi) की सभी खासतौर पर तारीफ कर रहे हैं. खबरों में गब्बर सिंह नेगी को इस पूरी कहानी का 'हीरो' कहा जाने लगा है. वह तीन बार इस तरह की परिस्थिति का सामना कर चुके हैं. 

पौरी गढ़वाल जिले में जन्मे गब्बर सिंह ने जमीन के 200 फीट अंदर 400 से अधिक घंटे तक फंसे अपने साथियों को योग और मेडिटेशन सिखाया. वह इस बात का ख्याल रखते थे कि सभी शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहें. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब एक-एक मजदूर बाहर निकाले जा रहे थे तब गब्बर सिंह ने कहा कि वह सबसे आखिर में बाहर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Elections 2023: मतगणना से पहले भगवान की शरण में पहुंचे नेता, यहां 18 प्रत्याशियों की जीत के लिए हो रही गुप्त पूजा

भाई से कहा- मैं सबसे बड़ा हूं, सबसे आखिरी में आऊंगा

गब्बर सिंह के भाई जयमाल सिंह नेगी ने राहत की सांस लेते हुए बुधवार को NDTV को बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं इसलिए मैं बाहर आने वाला आखिरी व्यक्ति होऊंगा.' मंगलवार रात को सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई है, सभी की मेडिकल जांच की गई. मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने में गब्बर सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या PM नरेंद्र मोदी बन सकते हैं भारत के अगले अंतरिक्ष यात्री? सुनें नासा चीफ का जवाब

लोगों ने बांटीं मिठाइयां और मालाएं

जयमाल नेगी बीते दो हफ्ते से घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया, 'मैं बहुत खुश हूं. परिवार बहुत खुश है. न केवल परिवार बल्कि पूरा देश... पूरे देश ने उनके लिए प्रार्थना की. जब वे बाहर आए और हमने देखा कि वे सुरक्षित हैं, तो हमने मिठाइयां और मालाएं बांटीं.' उन्होंने अपने भाई की बहादुरी के बारे में बताया, 'वह बहुत बहादुर है. जब मैंने उससे पूछा कि क्या रेस्क्यू शुरू होने पर भगदड़ मच जाएगी, तो उसने मुझसे कहा, 'मैं बड़ा हूं, मैं आखिरी में आऊंगा.' 

Advertisement

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: